महिलाओं की फरियाद सुनने के लिए अब यूपी के हर थाने में होगा महिला हेल्‍प डेस्‍क

UP

(www.arya-tv.com)चौराहों पर भी महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती अनिवार्य रूप से की जा रही है। वीमेन पावर लाइन 1090 और 112 के साथ मिलकर पीड़ितों की शिकायत के निस्तारण के लिए योजना तैयार की गई है।

सभी जिलों में महिला नोडल अफसरों की तैनाती
प्रदेश के 75 जिलों के विभिन्न जनपदों में तैनात महिला अफसरों को उस जिले का नोडल प्रभारी तैनात किया गया है। जिले में तैनात मंडलायुक्त, जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी, एसपी-एसएसपी में जो भी महिला अफसर है,उसे महिला अपराध की समीक्षा और मिशन शक्ति अभियान का नोडल अफसर तैनात किया गया है। वह महिलाओं के अपराध के रोकने और महिलाओं को जागरूक करने के लिए अभियान का नेतृत्व करेंगी।

लखनऊ और नोएडा ने एडीजी और आईएएस अफसर नोडल प्रभारी लखनऊ में एडीजी स्तर की महिला अफ़सर रेणुका मिश्रा को नोडल अफसर बनाया गया है। उनके साथ ही दो डीआईजी,आईजी स्तर के अफसरों को टीम में शामिल किया गया है ल। इसी तरह गौतमबुद्ध नगर में सीडीओ नोएडा ऋतु महेश्वरी और एसपी अपराध सुपर्णा गांगुली को नोडल अफसर तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में तैनात महिला अफसरों को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है।