दिल्ली से बिहार जा रही महानंदा एक्सप्रेस के AC कोच के टॉयलेट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दिल्ली से बिहार जा रही महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट में एक गर्भवती महिला ने नवजात को जन्म दिया. ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों ने नवजात बच्चे की आवाज सुनी तो इसकी सूचना TTE को दी गई. जिसके बाद इटावा रेलवे स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस को रोककर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और डॉक्टरों की मदद से महिला को उतारा गया. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक महिला का नाम अफसाना है. अफसाना महानंदा एक्सप्रेस एके एसी कोच A-1 में अपने चार बच्चों और भाई के साथ कटिहार जा रही थी. इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा हुई. वह टॉयलेट गई तो उसने नवजात को जन्म दिया. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर अन्य यात्रियों ने इसकी सूचना टीटीई को दी, जिसके बाद टीटीई ने इसकी सूचना इटावा स्टेशन अधीक्षक को दी. जिसके बाद स्टेशन अधीक्षक ने आरपीएफ की मदद से डॉक्टर और एम्बुलेंस कोइटावा स्टेशन पर बुलाया गया. ट्रैन के पहुँचते ही महिला और बच्चे को उतारकर अस्पताल में एडमिट करा दिया गया.

महिला के भाई साहिल ने बताया कि उसकी बहन टॉयलेट गई थी, जहां उसने बेटे को जन्म दिया. इसकी सूचना टीटीई को दी गई तो उसने कण्ट्रोल रूम को सूचित किया. जिसके बाद इटावा रेलवे स्टेशन पर डॉक्टर और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई. उसने बताया कि उसकी बहन और नवजात बेटा दोनों स्वस्थ हैं.