विमान में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

International

AryaTv : Lucknow

नई दिल्ली। फ्लाइट उड़ान भरने के बाद फ्लाइट में एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पूरा मामला एतिहाद एयरवेज की अबू धाबी से जकार्ता जा रही एक फ्लाइट का है। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के बाद ही फ्लाइट में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया। घटना के तुरंत बाद फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट करने का फैसला लिया गया, जहां एतिहाद एयरवेज के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान की लैडिंग के बाद तुरंत ही महिला और नवजात को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अबू धाबी से जकार्ता जा रही फ्लाइट का मामला

पूरा मामला एतिहाद एयरवेज की अबू धाबी से जकार्ता जा रही फ्लाइट संख्या- EY474 में सामने आया। बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला को फ्लाइट में यात्रा के दौरान ही प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी। तुरंत ही फ्लाइट में मौजूद केबिन क्रू सदस्यों ने महिला यात्रियों की मदद से गर्भवती महिला को संभाला और फ्लाइट में ही डिलीवरी कराई। इस दौरान विमान के पायलट ने मामले की सूचना तुरंत ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के अधिकारियों को दी।

मुंबई डायवर्ट किया गया विमान

एटीसी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत विमान को मुंबई एयरपोर्ट डायवर्ट करने का फैसला लिया। इसके बाद विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद महिला और नवजात बच्चे को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें जरूरी मेडिकल सहूलियतें मुहैया कराई गई। फिलहाल महिला और नवजात की हालत बेहतर बताई जा रही है।

महिला और नवजात को पहुंचाया गया अस्पताल, हालत बेहतर

बता दें कि पिछले साल केरल की एक महिला ने भी जेट एयरवेज की फ्लाइट में बच्चे को जन्म दिया था। पूरा मामला जून 2017 में भी सऊदी अरब से कोच्चि आ रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में एक बच्चे का जन्म हुआ था। उस समय भी विमान को मुंबई में उतारा गया, जहां मां और नवजात को अस्पताल पहुंचाया गया। इससे पहले न्यूयॉर्क में भी ऐसी ही खबर आई थी, जिसमें भारतीय मूल के एक अमेरिकी डॉक्टर ने फ्लाइट में ही एक महिला की डिलीवरी कराई थी।