शामली पुलिस के सहयोग से NIA ने कैराना से दो आरोपियों को हिरासत में लिया

National

(www.arya-tv.com)दरभंगा स्टेशन पर 17 जून को हुए पार्सल ब्लास्ट का बाहरी कनेक्शन सामने आ गया है। इस मामले की जांच अभी तीन राज्यों की ATS एक साथ कर रही है। अब इसी कड़ी में शुक्रवार को NIA की टीम ने शामली पुलिस की मदद से इस मामले में कैराना से दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। इससे पहले एटीएस दो सगे भाइयों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।

जानकारी के अनुसार NIA की टीम ने शामली पुलिस के सहयोग से हाजी सलीम और कफील अहमद को हिरासत में लिया है। टीम इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। ब्लास्ट में गिरफ्तार हो चुके दो भाइयों नासिर और इमरान से पूछताछ में इन दोनों के शामिल होने की जानकारी मिली थी। दोनों का संबंध दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल ब्लास्ट से बताया जा रहा है।

दरभंगा रेलवे स्टेशन पार्सल ब्लास्ट कांड
17 जून 2021 को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक पार्सल के जरिये ब्लास्ट किया गया था। यह गनीमत रही थी कि इस ब्लास्ट में किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई थी। ब्लास्ट जिस पार्सल में हुआ था वह सिकन्दराबाद से मौहम्मद सूफियान के नाम से बुक किया गया था। इस ब्लास्ट का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से जोड़ा गया था।

इस मामले में एनआईए व एटीएस द्वारा जांच की गई थी, तो इसमें हैदराबाद में कपड़े का कार्य करने वाले जनपद शामली के कैराना निवासी इमरान खान उर्फ इमरान मलिक व उसके भाई नासिर खान का नाम प्रकाश में आया था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया था। नासिर 2012 में पाकिस्तान यात्रा पर गया था और माना जा रहा है कि इसी यात्रा के दौरान उसने आतंकी संगठन से ट्रेनिंग ली थी।

बुधवार को नासिर और इमरान की हुई थी गिरफ्तारी
बुधवार को एनआईए की टीम ने हैदराबाद से दरभंगा ब्लास्ट प्रकरण में इमरान खान व नासिर खान को गिरफ्तार किया था। दोनों पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ संबंध होने व दरभंगा ब्लास्ट करने के आरोप लगे हैं। इमरान व नासिर कैराना नगर के मोहल्ला कायस्थवाडा के रहने वाले हैं।