झांसी होकर जाएगी स्पेशल ट्रेन:लंबी दूरी के लिए रेलवे शुरू करने जा रहा ट्रेनें

National

(www.arya-tv.com)वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच प्रदेश में लागू लॉकडाउन के अनलॉक होते रेलवे ने विशेष ट्रेनों संचालन भी शुरू कर दिया है। रेलवे ने यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। दिल्ली से चलकर झांसी मंडल से होकर जाने वाली इन ट्रेनों का लाभ भुसावल और पुडुचेरी की ओर जाने वाले यात्रियों को मिलेगा।

यह जानकारी झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार ने दी है। बता दें, अप्रैल से कोरोना संक्रमण फैलने पर ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा था। एक बार फिर से ट्रेनों की रफ्तार पटरी पर लौटती दिख रही है।

निजामुद्दीन से भुसावल के लिए विशेष ट्रेन
निजामुद्दीन से 9 जुलाई से आगे की सूचना तक ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04064 निजामुद्दीन से दोपहर 15:05 पर चलेगी और झांसी मंडल के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर 19:28 बजे पहुंचेगी। इसके बाद झांसी स्टेशन पर रात 8:55 पर पहुंचेगी। यहां से चलकर ललितपुर रेलवे स्टेशन पर 21:00 अट्ठावन मिनट पर पहुंचेगी। अगले दिन 15:05 बजे भुसावल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या शून्य 4064 भुसावल स्टेशन से सुबह 6:00 बजे चलेगी और रात 22:20 पर ललितपुर स्टेशन पहुंचेगी और ललितपुर से 23:25 पर झांसी पहुंचेगी। फिर 23:33 बजे पर झांसी से रवाना होकर अगले दिन डबल 00:36 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और सुबह 5:00 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।

नई दिल्ली-पुडुचेरी विशेष ट्रेन
गाड़ी संख्या 04072/ 04041 नई दिल्ली-पुडुचेरी वीकली एक्सप्रेस स्पेशल के नाम से नई दिल्ली से 11 जुलाई से हर रविवार को अगली सूचना आने तक चलाई जाएगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04071 का संचालन पुडुचेरी से 14 जुलाई से हर बुधवार को चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 04072 नई दिल्ली से रात 23:15 पर चलेगी और झांसी सुबह 4:30 पर पहुंचेगी। फिर 4:40 पर झांसी से चलकर अगले दिन 13:15 पर पुडुचेरी स्टेशन पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 04071 पुडुचेरी से सुबह 9:35 पर चलेगी। वहीं, 17:55 सुबह गाड़ी झांसी स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद 18:05 सुबह झांसी से चलकर डबल डेकर 00:10 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।