JE का मां-बेटी संग सुसाइड के राज खोलेगा बेटा:सुसाइड से पहले जेई ने की थी बेटे से बात, दर्ज होंगे बयान

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) जानकीपुरम के JE शैलेंद्र ने पत्नी गीता और बेटी प्राची के साथ सुसाइड कर लिया। सुसाइड लेटर से 4 आरोपियों तक पहुंची पुलिस को नए सुराग मिले हैं। अब पहली बार परिवार का एकमात्र जिंदा सदस्य यानी बेटा प्रशांत पुलिस के सामने आने वाला है। परिवार के सदस्यों के बीच क्या स्थितियां थीं। ये अभी तक आरोपियों के हवाले से ही सामने आया है। अब बेटा पुलिस के सामने नए सिरे से राज खोलेगा। हो सकता है कि सुसाइड की नई वजह भी सामने आए। चाचा सतेंद्र के साथ बेटा थाने में पहुंचकर बयान दर्ज कराएगा।

सुसाइड से पहले जेई ने की थी बेटे से बात, दर्ज होंगे बयान

जेई शैलेंद्र के सुसाइड से पहले बेटे प्रशांत से बात की थी। पुलिस प्रशांत से बात करने की कोशिश कर रही थी। अलीगंज ACP विजय राज सिंह ने बताया,”शैलेंद्र के भाई सतेंद्र सोमवार दोपहर तक भतीजे प्रशांत के साथ थाने आ सकते हैं। घर के माहौल और पिता से जुड़े कुछ सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है। बेटे से उसके परिजनों की आखिरी बात क्या हुई थी। ये जानने का प्रयास होगा।”

विवादित जमीन मालिक की तलाश
रविवार को पुलिस टीम ने जेई को विवादित जमीन दिलाने वाले बीकेटी के झल्लर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। झल्लर ने पुलिस को बताया कि जेई उस पर खुद पैसा वापस दिलवाने का दबाव बना रहा था। जमीन मालिक लगातार पैसा वापस करने को लेकर टालमटोल कर रहा था। सुसाइड के बाद जमीन मालिक घर छोड़कर फरार है।

संतोष शुक्ला अभी भी फरार, नौकरी के नाम पर पैसा देने वाले पहुंचे थाने
ADCP नॉर्थ अनिल यादव ने बताया,”संतोष से जुड़े कुछ लोग थाने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि जेई को संतोष के कहने पर नौकरी लगवाने के नाम पर रुपए दिए थे। सुसाइड लेटर में शैलेंद्र श्रीवास्तव, मोबीन और नरेंद्र प्रताप सिंह का नाम था, उनके खिलाफ अभी कोई सबूत नहीं मिले। जमीन विवादित निकलने पर जमीन लेने से इंकार कर दिया और पैसे वापस मांगने पर ये आरोप लगे है। फिलहाल पुलिस ने तीनों को 4 दिन की पूछताछ के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया है।”

जेई और पत्नी के बैंक एकाउंट में पैसा भेजने वालों की तलाश
पुलिस जांच में सामने आया है कि जेई और उनकी पत्नी गीता के 4 एकाउंट में 70 से 80 लाख रुपए थे। जेई और उनसे जुड़े लोगों के खातों में ये पैसा कहां से आया? इसकी जांच की जा रही है।

जेई के कमरे से मिले सुसाइड नोट की राइटिंग पर उठने लगे सवाल
ACP अलीगंज विजय राज सिंह ने बताया,”सुसाइड नोट पर जेई के भाई सत्येंद्र ने सवाल खड़े किए हैं। उसने कहा कि सुसाइड नोट की राइटिंग शैलेंद्र की नहीं हो सकती। भाभी गीता और भतीजी प्राची की हो बता नहीं सकता।”
अब सुसाइट लेटर की सत्यता की जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला यानी फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।

28 जुलाई को जेई ने किया था सुसाइड
नलकूप विभाग में जेई शैलेंद्र ने पत्नी गीता, बेटी प्राची के साथ जहर खा कर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने सुसाइड नोट में 4 लोगों के नाम लिखे। इसमें उन्होंने शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मोबीन खान, नरेंद्र प्रताप सिंह और संतोष कुमार शुक्ला की प्रताड़ना से तंग होने की बात कही थी। बेटा प्रशांत घर पर मौजूद नहीं था।