कल दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर आएंगे CM योगी:3 बैठकें और 2 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी कि 28 अप्रैल को दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर आएंगे। सीएम यहां नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए दो सभाएं और तीन बैठकें करेंगे।

साथ ही डॉक्टरों और व्यापारियों के साथ अलग-अलग संवाद कर चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट कराने का माहौल बनाएंगे और उन्हें जरूरी सुझाव भी देंगे। सीएम के आने की सूचना मिलते ही यहां भाजपा ने इसकी तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी है।

कल दो कार्यक्रमों में शमिल होंगे सीएम
सीएम योगी 28 अप्रैल को दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे वे गोरखपुर क्लब में आयोजित चिकित्सक सम्मेलन में शामिल होंगे। जबकि, शाम 5 बजे मुख्यमंत्री राप्तीनगर स्थित आंबेडकर जूनियर हाईस्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। सीएम मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

एक मई को भी जनसभा करेंगे सीएम
वहीं, 29 अप्रैल को सुबह 8 बजे सीएम सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर उतरी में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। हालांकि, इसके बाद एक मई को मुख्यमंत्री एक बार फिर गोरखपुर आएंगे और यहां टाउनहॉल पर शाम 5 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।