क्यों फूल गाए अधिकारियों के साथ पैर, एक दिन में 13 कोरोना पॉजिटिव

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर।(www.arya-tv.com) गोरखपुर-बस्ती मंडल में ​अधिकारियों के फूल रहे है साथ और पैर, क्योंकि लगातार बड़ रहे है कोरोना के मरीज, एक ही दिन में मिले कोरोना के 13 मरीज यह सभी रोगी मुंबई और दिल्ली से आए हैं। गोरखपुर के बिछाया रेलवे कालोनी में भी एक रेल कर्मी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बस्ती में पांच और कोरोनाबर्ट की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया। जनपद के हर्रैया में ये सभी को क्वारंटाइन किया गया है। नए प्रकार के पांचों रोगी बस्ती जिले के सल्टौवा और रामनगर ब्लॉक क्षेत्र के रहने वाले है। निकाय मरीज़ो में तीन लपसी गांव के है जबकि चौथा पड़री और पांचवा खैरा के रहने वाले हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 31 हो गई है।

अपर मुख्य चिकित्सा धिकारी डॉ। फखरेयार ने इसकी पुष्टि की। बताया गया कि 22 अप्रैल को मुंबई से लौटकर आये थे। हर्रैया में ही रोक कर सभी को क्वारंटाइन करवा दिया गया था। 28 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके थ्रोट स्वाब को लेकर जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा था। शुक्रवार की देर रात मिली रिपोर्ट में इसकी झांकती हुई।

महराजगंज के पनियरा के रतनपुरवा गांव के एक व्यक्ति को कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की कड़ी नजर है। मरीज के संपर्क में आए ग्राम प्रधान, हल्का दारोगा और सोखा को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतर्कता के तौर महिला अस्पताल में क्वारंटाइन किया है। खबर के मुताबिक 26 अप्रैल को दिल्ली से आए इस व्यक्ति की जब तबीयत खराब हुई तो सोखा ने उसके पेट की मालिश कर झाड़ फूक किया था।

लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं आने पर उसे अस्पताल भेजा गया था। इस दरम्यान ग्राम प्रधान और हल्का लेखपाल भी युवक के संपर्क में थे। व्यक्ति में कोरोना पाजिटिव की पुष्टि होने पर चिकित्सकों की टीम ने ग्राम प्रधान, हल्का दारोगा और सोखा को एंबुलेंस के माध्यम से महिला अस्पताल लाकर क्वारंटाइन किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम प्रधान, हल्का दारोगा और सोखा की जांच के लिए नमूना लेकर भेजा जाएगा।

महराजगंज में शुक्रवार को चिकित्सकों की टीम द्वारा कोरोना पाजिटिव के परिवार के छह सदस्यों और सीएचसी मिठौरा में कोरोना मरीज की इलाज करने वाले क्वारंटाइन 25 चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों की जांच के लिए नमूना लिया गया। इसके बाद सभी 31 लोगों का नमूना मेडकिल कालेज जांच के लिए भेजा गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा आईए अंसारी ने बताया कि क्वारंटाइन 25 चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों की पहली बार 19 अप्रैल को नमूना लिया गया जो निगेटिव आया, उसके बाद दोबारा नमूना लेकर जांच हेतु मेडिकल कालेज भेजा गया है।

देवरिया। देवरिया के रामपुरकारखाना क्षेत्र के भैसाडाबर गाव निवासी 34 वर्षीय बैतुल्लाह पुत्र हुक़ूमदार की कोरोना जांच रिपोर्ट शुक्रवार की रात पॉजिटिव आई। इसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उसे देवरिया से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया। इसके एक दिन पूर्व विशुनपुर कला गाव निवासी हनीफ मंसूरी की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देवरिया में कोरोना के दो मरीजो के मिलने से खलबली मच गई है।

क्षेत्र के फरेंदा गांव निवासी 60 वर्षीय केदार पुत्र सरजू जायसवाल को एम्बुलेंस से मुम्बई से लेकर इन 29 अप्रैल की सुबह गाव पहुंच के थे। पैरलाइसिस से पीड़ित केदार की गाव पहुंचते ही मौत हो गई थी। जबकि एम्बुलेंस में साथ आया हनीफ कोरोना जांच में पॉजिटिव निकला था। उसी एम्बुलेंस में बैतुल्लाह भी मुम्बई से आए थे। इन सभी से जुड़े 60 लोगों की सैंपलिंग कर जांच के लिए नमूना मेडिकल कॉलेज गया है। सीएमओ डॉ आलोक पांडेय ने बताया कि बैतुल्लाह की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उसे भी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है।

गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। बिछिया निवासी एक नेपाली नागरिक का नमूना शुक्रवार को पॉजिटिव आया। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के परिवार के चार लोग मुंबई से एंबुलेंस से आए थे। जिला अस्पताल में जांच कराने के बाद उन लोगों के साथ एंबुलेंस के दो ड्राइवरों को भी टीबी अस्पताल में क्वारंटाइन करा दिया गया था। सभी का नमूना जांच के लिए क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र में भेजा गया था। एक का नमूना पॉजिटिव आया है।