व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी ने बाइडेन को बराक ओबामा कहा

# ## International

(www.arya-tv.com) अमेरिकी व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैराइन जीन-पियरे की एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान जुबान फिसल गई। उन्होंने राष्ट्रपति बाइडेन को गलती से प्रेसिडेंट ओबामा कह दिया। 2008 में कैराइन ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के इलेक्शन कैंपेन में अहम भूमिका निभाई थी।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मास्टरकार्ड के पूर्व CEO अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक के नए प्रेसिडेंट के तौर पर नॉमिनेट किया है। इस बारे में चर्चा करते समय कैराइन ने प्रेसिडेंट जो बाइडेन की बजाय पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम ले लिया। हालांकि, उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधारी और माफी भी मांगी।

विस्तार से समझिए क्या हुआ…
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैराइन जीन-पियरे मीडिया से बातचीत कर रही थीं। वो वर्ल्ड बैंक से जुड़ी जानकारी शेयर कर रही थीं, तभी उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा- जैसा की आप जानते हैं कि कुछ देर पहले ही प्रेसिडेंट ओबामा ने…ओह! माफी चाहूंगी, प्रेसिडेंट बाइडेन ने वर्ल्ड बैंक के नए प्रेसिडेंट के लिए मास्टरकार्ड के पूर्व CEO अजय बंगा को नॉमिनेट किया है। अब कैराइन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बाइडेन की भी फिसली थी जुबान, दिवंगत नेता को पुकारा था
प्रेसिडेंड बाइडेन व्हाइट हाउस में भूख, पोषण और सेहत से जुड़े एक बिल पर मीडिया से बात कर रहे थे। स्पीच खत्म करने से पहले बाइडेन तमाम सांसदों का शुक्रिया अदा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जैकी वालोस्की का नाम भी लिया। कहा- इस बिल को तैयार करने में सहयोग देने के लिए मैं हमारे सीनेटर मिस्टर बारुन, सीनेटर बुकर और जैकी को धन्यवाद देना चाहता हूं। जैकी आप कहां हैं? आखिर आप कहां हैं जैकी?बोलने के बाद अचानक बाइडेन को याद आया कि जैकी का तो कुछ वक्त पहले निधन हो चुका है। वो कुछ पल रुके और फिर बोले- मुझे लगता है कि वो आज भी हमारे बीच इस सपने को पूरा करने के लिए मौजूद हैं।