रक्षामंत्री राजनाथ ने कहां-कहां निरीक्षण किया,जानिए खबर में

Lucknow
  • आउटर रिंग रोड का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया निरीक्षण

(www.arya-tv.com)लखनऊ। राजधानी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को पहुंचे। उनके साथ संबंधित विभागों के अफसर भी मौजूद रहे। सबसे पहले रक्षा मंत्री का काफिला आउटर रिंग रोड पर पहुंचा। यहां उन्‍होंने विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद रक्षा मंत्री किसान पथ के रेल ओवर ब्रिज पर रुके। यहां विधायक अविनाश त्रिवेदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। रेलवे अधिकारी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एसएन सप्रा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर से निकलने वाले ट्राई को लेकर दी जानकारी। इस दौरान रक्षा मंत्री ने 11 किलोमीटर के किसान पथ का निरीक्षण किया। बता दें, राजधानी में कई विकास कार्य काफी तेजी से चल रहे हैं, इनकी समय-समय पर मानीटरिंग होने से कई प्रोजेक्ट पूरे होने जा रहा है। इसका फायदा आम पब्लिक को जल्द ही मिलेगा। इसके तहत ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजधानी में किसान पथ, टेढ़ी पुलिया, लालकुआं, मीना बेकरी फ्लाईओवर सहित कई परियोजनाओं का अवलोकन कर रहे हैं।