(www.arya-tv.com) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म और इनसाइर-आउटसाइडर एक्टर्स के साथ अव्यवहार को लेकर बहस हो रही है। इस बीच फिल्म छिछोरे के एक्टर वरुण शर्मा के पुराने इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें हीरो के दोस्त का रोल बताकर बैकग्राउंड एक्टर के लिए धोखे से साइन कर लिया गया था। इतना ही नहीं उन्हें सेट पर पेंट के डिब्बे में खाना परोसा गया था।
वीडियो में वरुण शर्मा कहते हैं, ”मैं फिल्म का नाम नहीं बताऊंगा। वह मेरी लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस थी। एक फिल्म हुई थी, जिसमें मुझसे कहा गया था कि आप हीरो के दोस्त हो। मैंने पूछा-कितने दोस्त तो उन्होंने बताया कि 4 या 6 दोस्त हैं। उन्होंने ऑडिशन नहीं लिया, उन्होंने कहा कि मैंने आपका पहला ऑडिशन देखा था सही है वो।”