(www.arya-tv.com) प्रचलित सीरियल रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। रामायण के दोबारा प्रसारण के साथ ही वह इससे जुड़े कई दिलचस्प किस्से लगातार शेयर कर रहे हैं। अब उन्होंने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार वह दिल्ली में रामलीला देखने गए थे। इस दौरान फैन्स ने उनका कुर्ता फाड़ दिया गया था।
वीडियो में सुनील लहरी ने कहा, ”रामायण की शूटिंग की चल रही थी। उस दौरान मैं थोड़े समय के लिए फ्री हुआ तो सोचा कि चलो रामलीला अंटेड करके आ जाता हूं। मैं रामलीला अटेंड करने के लिए दिल्ली पहुंच गया। जब मैं रामलीला ग्राउंड पर पहुंचा तो वहां पर फैन्स की बड़ी भीड़ इकट्टा हो गई। इस दौरान जब मैं उनसे मिलने गया तो वे लोग इतने उत्साहित थे कि उन्होंने मेरे कुर्ते की आस्तीन ही फाड़ दी।