वाराणसी(www.arya-tv.com) में एक प्रेमी और प्रेमिका की व्हाट्सएप पर बहस जिंदगी पर भारी पड़ गई। थोड़ी देर की चैटिंग के बाद प्रेमी ने विषाक्त खाकर जान दे दी। दोनों के बीच की चैट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। चैटिंग में युवक ने एक युवती को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। कहा, जिसे मैंने बहुत प्यार किया, उसने बार-बार मुझे धोखा दिया… वो मुझे मरा देखना चाहती है…इसी वजह से मैं अपने आप को आज खत्म कर रहा हूं, जहर खाकर।
वाराणसी जनपद के हुकुलगंज खजुरी गोला निवासी अमित जायसवाल (30) ने बृहस्पतिवार की रात विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। एक युवती को भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज में अमित ने उसे अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
शुक्रवार को अमित का शव पोस्टमार्टम के बाद घर आया तो परिजनों ने उसी युवती को उसकी मौत का कसूरवार ठहराते हुए हुकुलगंज-पांडेयपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया तो सभी शांत हुए और शव को अंत्येष्टि के लिए ले जाया गया।