वाराणसी(www.arya-tv.com) वाराणसी के संभागीय परिवहन कार्यालय हरहुआ में दलालों एवं आरटीओ ऑफिस के कर्मचारियों के बीच ऐसी साठगांठ है कि आप दो ,तीन या चार बार प्रयास करेंगे, फिर आप परेशान हो जाएंगे।
आपको लगेगा इससे अच्छा तो यही था कि आरटीओ ऑफिस के बाहर लगी दुकानों के पास किसी दलाल को फिट कर लेते तो आसानी से काम हो जाता। क्योंकि आरटीओ ऑफिस हरहुआ में कोई भी काम बिना रिश्वतखोरी के नहीं हो रहा है।
दलालों का कहना है उन्हें सिर्फ पैसे दे दो, फिर न तो गाड़ी चलाकर दिखानी है और न ही कोई परीक्षा देनी है और सब काम अधिकारी कर देंगे। इसके लिए बकायदा हर काम का शुल्क निर्धारित है। आरसी, एनओसी, गाड़ियों का ट्रांसफर करवाने, पंजीकरण, मालिकाना हस्तांतर, पता बदलना, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीकरण सभी कार्यों के लिए आरटीओ ऑफिस में काम करवाने का तरीका एक ही है।