इजरायली सेना का ये कैसा बदला? हमास के 100 संदिग्ध आतंकियों को नंगा कर गाजा में कराई परेड

International

(www.arya-tv.com) इजरायली सेना के गाजा से करीब 100 लोगों की गिरफ्तारी की है। गाजा पट्टी से कुछ वीडियो फुटेज और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें हमास के करीब 100 संदिग्ध आतंकियों की इजरायली सेना के जवान नंगा कराकर परेड कर रहे हैं।

इजरायली सेना ने हमास से जुड़े बताए जा रहे इन लोगों को बिना कपड़ों के सड़क के बीच में बैठाया हुआ है और इनको घुटनों पर चलाया जा रहा है। एक दूसरी तस्वीर में सैकड़ों लोग रेत पर नंगे बैठे हैं और पीछे इजरायली सैनिक खड़े नजर आ रहे हैं।

इसे इजरायली सेना की ओर से 7 अक्टूबर के हमले के दौरान हमास की ज्यादती के बदले के तौर पर भी देखा जा रहा है।गाजा से सामने आई तस्वीरों में दिखाया गया है कि सरेंडर के बाद इन लोगों को फर्श पर झुका दिया गया और उन्हें कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया।

ये लोग सिर्फ अंडरवियर में बैठे नजर आ रहे हैं। गाजा में सड़क पर इन लोगों की परेड के बाद सेना इनको एक ट्रक में भरकर ले गई। द न्यू अरब के अनुसार, इजरायली सैनिकों ने इन लोगों को अज्ञात स्थान पर ले जाने से पहले यह जांच की कि उनमें से किसी का हमास से संबंध है या नहीं।

इनमें से कई लोग पहले संदिग्ध हमास आतंकवादी थे और उन्हें आंखों पर पट्टी बांधे और हाथ पीठ के पीछे बांधे हुए देखा जा सकता है।

हमास ने कहा- ये सभी आम नागरिक

हमास ने दावा किया है कि जिनको गिरफ्तार किया गया, वो सभी लोग निर्दोष आम नागरिक थे। इजरायली मीडिया में इस सामूहिक गिरफ्तारी पर काफी चर्चा है लेकिन आईडीएफ ने इस पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

इस सामूहिक गिरफ्तारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। कई लोगों ने इनके उत्तरी गाजा के बेत लाहिया इलाके में होने का उल्लेख किया है। जिस तरह से अमानवीय बर्ताव इजरायली सैनिक करते दिख रहे हैं, उसकी कई लोगों ने आलोचना भी की है।

7 अक्टूबर को हमास के दक्षिण इजरायल में हमले के बाद गाजा पट्टी में लगातार युद्ध चल रहा है। इस दौरान 16 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और लाखों लोग बेघर हुए हैं। हालांकि इस तरह की सामूहिक गिरफ्तारी का ये पहला मामला है।

इजरायली सेना का कहना है कि 7 अक्टूबर के हमले के मास्टरमाइंड याह्या सिनवार और हमास के दूसरे बड़े कमांडरों का खात्मा होने से पहले इस युद्ध को बंद नहीं किया जाएगा।

इजरायल की ओर से लगातार हवाई और जमीनी हमले किए जा चुके हैं। दो महीने से ज्यादा समय से चल रहे युद्ध में गाजा पट्टी बुरी तरह तबाह हो चुकी है।