तृणमूल में फूट जारी:​​​​​​​शुभेंदु के बाद सांसद शिशिर और दिब्येंदु भी TMC छोड़ सकते हैं

National

(www.arya-tv.com)पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की दलबदल जारी है। कुछ महीने पहले TMC छोड़कर भाजपा जॉइन करने वाले शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिब्येंदु अधिकारी भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। शिशिर बंगाल की कांठी और दिब्येंदु तमलुक लोकसभा सीट से सांसद हैं। दोनों ही नेताओं को 20 मार्च को होने वाली प्रधानमंत्री की रैली के लिए न्यौता भेजा गया है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों मोदी की मौजूदगी में ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

आज दिल्ली में भाजपा हाईकमान से मुलाकात
दिब्येंदु शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा हाईकमान से मुलाकात कर सकते हैं। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैंने अभी कुछ तया नहीं किया है। हालांकि भाजपा की ओर से मुझे न्यौता भेजा गया है। आने वाले एक-दो दिनों में मैं फैसला लूंगा।

TMC में रहकर भी शुभेंदु के समर्थन दिब्येंदु
दिब्येंदु ने फिलहाल पार्टी नहीं छोड़ी है। फिर भी वे नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु का समर्थन करते नहीं थकते। उन्होंने कहा कि लगभग 4-5 महीने हो गए हैं TMC के कार्यक्रम में मुझे नहीं बुलाया जा रहा है। ममता बनर्जी ने भावनात्मक रूप से नंदीग्राम में लड़ने का फैसला किया हैं। मुझे विश्वास है कि नंदीग्राम के लोग सही व्यक्ति को चुनेंगे।

शुभेंदु कहेंगे तो भाजपा जॉइन करूंगा : शिशिर
वहीं, शिशिर ने कहा था कि मैं अपने शुभेंदु का समर्थन करूंगा। अगर वे मुझसे प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में जाने के लिए कहते हैं, तो मैं निश्चित तौर पर जाऊंगा। अगर शुभेंदु मुझसे भाजपा में शामिल होने के लिए कहते हैं, तो मैं ऐसा जरुर करूंगा।

इसके बाद शुभेंदु ने बुधवार को कहा था कि शिशिर बाबू PM की पूर्वी मिदनापुर के कांथी में होने वाली रैली में शामिल होंगे। पीएम मोदी की रैली 20 मार्च को कांठी में होने जा रही है।

बंगाल में 8 फेज में चुनाव
पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है