(www.arya-tv.com) लखनऊ:उत्तर प्रदेश में सर्दी अब पूरे शिखर पर है. पूरे प्रदेश में कोहरे की चादर चढ़ चुकी है. शाम छह बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक घना कोहरा उत्तर प्रदेश में होने की वजह से लोगों को सफर करने में दिक्कत हो रही है. कोहरे की वजह से दुर्घटनाएं भी लगातार बढ़ने लगी है. यही वजह है कि लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से घना कोहरा होने का पूर्वानुमान जारी करते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. अलर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में कोहरा और बढ़ेगा जिससे विजिबिलिटी जीरो रहेगी.ऐसे में रात के वक्त सफर करने से जितना हो सके बचें.लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि कोहरा लगातार बढ़ रहा है, जिससे विजिबिलिटी शून्य हो गई है. खास तौर पर रात आठ बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक हाईवे, तराई क्षेत्र और जहां पर पेड़ अधिक हैं वहां पर कोहरा सबसे ज्यादा रहेगा. ऐसे में लोग सावधानी से ही अपने घरों से बाहर निकलें. बहुत जरूरी ना हो तो रात में सफल न करें.
बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम
बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.