यूपी के कई जिलों में 5°C से नीचे पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी की यह चेतावनी

# ## Environment

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश में अब सर्दी अपने शिखर पर पहुंच चुकी है. लखनऊ मौसम केंद्र ने एक बड़ी चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी कोहरे को लेकर के है. मौसम केंद्र के मुताबिक बुधवार से लेकर दिसंबर के अंत तक पूरब से लेकर पश्चिम तक घना कोहरा छाएगा. यही नहीं फिलहाल अभी प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे चल रहा है. यह न्यूनतम तापमान और भी नीचे जाने का पूर्वानुमान है. इसकी बड़ी चेतावनी लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी की है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान मेरठ और बरेली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है, जबकि शाहजहांपुर में 7 डिग्री सेल्सियस और सुल्तानपुर में 8 डिग्री सेल्सियस जबकि कानपुर और गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. यह तापमान अभी और गिरने का पूर्वानुमान है. जबकि अधिकतम तापमान प्रदेश के सभी जिलों में 20 डिग्री सेल्सियस लेकर 25 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा. दोपहर में हल्की धूप की वजह से लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी.