काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में मतदान की रफ्तार हो रही धीमी, जानें क्या है पूरा मामला

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव के लिए सुबह साढ़े 10:30 बजे तक नौ फीसदी मतदान हुआ था। मतदान की रफ्तार बेहद धीमी है। नौ बजते ही सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया।

सुबह मतदाताओं की भीड़ काफी कम रही, हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही छात्रों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। पहचान पत्र जांचने के बाद ही भीतर जाकर मतदान करने की अनुमति दी जा रही है। काशी विद्यापीठ मेंपरिसर और गेट को बैरिकेडिंग के साथ ही पूरी तरह  सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं।

सुबह से ही प्रत्याशी और समर्थक अपने पक्ष में माहौल बनाने के के लिए गेट और आसपास सक्रिय रहे। सुबह 10.30 बजे तक कुल 821 वोट पड़े थे। इसमें छात्रों की संख्या 556 और छात्राओं की संख्या265 रही। चुनाव अधिकारी प्रो के एस जायसवाल ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है।