भारत को विश्व गुरु बनायेगा परिवार सम्पर्क अभियान: विरेंद्र तिवारी

Lucknow

लखनऊ: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश को आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से भारत को विश्व गुरु बनाने का अभियान है। इस महा-अभियान के माध्यम से देश के गांव, शहर, गरीब, किसान, दलित, महिलायें, पिछड़े, व्यापारी स्वावलंबी होकर सशक्त होंगे। उक्त बातें आज उ०प्र०राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ(UPCLDF)के चेयरमैन (राज्यमंत्री स्तर) एवं उ०प्र०भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने लखनऊ में सरोजनीनगर क्षेत्र के रुचिखण्ड में भा०ज०पा० “परिवार सम्पर्क अभियान” के तहत घर-घर सम्पर्क करने के दौरान नागरिकों से कही।

उन्होंने सम्पर्क अभियान में जनता के नाम मोदी जी के पत्र के साथ 107 परिवारों में प्रत्येक दरवाज़े पर सम्पर्क करके सभी को सेनेटाईज़र,साबुन और 4 फ़ेसमास्क देने का कार्य किया।

यू०पी०सी०एल०डी०एफ० के चेयरमैन तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण आई वैश्विक आपदा के संकट से देशवासियों को उबारने के लिए मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घोषित 20 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकैज से देश के आर्थिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी।

तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश की सरकार सबके कल्याण के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। परिवार सम्पर्क के दौरान उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा रोक सेनेटाईज़र और साबुन का प्रयोग करें तथा घर से बाहर निकलने पर फ़ेसमास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें।