(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां पर बहने वाली शारदा नहर में गांव वालों को कुछ सफेद रंग की चीज बहती नजर आई। पहले तो लोगों ने गौर नहीं किया फिर जब वह सैकड़ों की संख्या में देखी तो लोगों ने पास जाकर देखा। तो पता चला कि वह अंडे है। जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पानी से अंडे निकालने में जुटे लोग
मामला हरियांवा थाना क्षेत्र के अछुआपुर गांव से निकली शारदा नहर का है। जहां मंगलवार की सुबह हजारों की संख्या में अंडे पानी उतराते दिखाई दिए। दरअसल, गांव वाले जब सुबह खेत जा रहे थे। तो उन्होनें पानी में कुछ सफेद चीज देखी। जिसके बाद वह लोग उसके पास पहुंचे। उन्होनें देखा कि पानी में सैकड़ों अंडे बह रहे है। जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई। लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। पानी में उतरकर लोग वह अंडे निकालने लगे।
कोई नहीं जानता कहां से आए अंडे
हालांकि यह कोई नहीं जानता कि यह अंडे कहां से आ रहे है। नहर में करीब दो घण्टे तक अंडे बहते रहे। लोग झोलों में अंडों को भरकर घर ले गए। कयास लगाया जा रहा है कि यह मुर्गी के अंडे है। पुलिस ने बताया कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है।