LU में अब नए सत्र के दाखिले पर जोर:Ph.D व UG एंट्रेंस एग्जाम का जारी हुआ पेपर पैटर्न

Education

(www.arya-tv.com)लखनऊ विश्वविद्यालय ने नए सत्र में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी शुरु कर दी है।बुधवार को Ph.D.एंट्रेंस एग्जाम की डेट जारी करने के साथ ही पेपर पैटर्न का प्रारुप भी जारी हुआ।यह एग्जाम 20 और 21 अगस्त को होंगे।इसके अलावा एलयू ओल्ड कैंपस को एग्जामिनेशन सेंटर बनाने की घोषणा के साथ ही अब यह साफ हो गया है कि यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से नही ऑफलाइन तरीके से ही होगी।पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना के कारण ऑनलाइन माध्यम से ही परीक्षा होगी।एलयू व उससे एफिलिएटेड कॉलेज की 500 से कम सीटों के लिए करीब चार हजार स्टूडेंट एंट्रेंस देंगे।

4325 कैंडिडेट्स ने किया है पीएचडी के लिए आवेदन –

LU व एफिलिएटेड कॉलेज मिलाकर इस बार 439 रेगुलर सीटों पर पीएचडी दाखिले होंगे।इसके लिए 4325 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार पहले आनलाइन प्रवेश परीक्षा कराने के लिए नोएडा सहित तीन सेंटर बनाने की तैयारी थी इसी बीच स्थिति में सुधार होने से ऑफलाइन मोड़ पर परीक्षा कराने की सहमति बनी।चार हजार से अधिक कैंडिडेट्स होने के कारण एंट्रेंस एग्जाम को दो दिन में दो शिफ्ट में ऑर्गनाइज करने की तैयारी है।

यह होगा पैटर्न,नही होगी नेगेटिव मार्किंग – 90 मिनट की होगी परीक्षा –

एलयू प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव के मुताबिक पीएचडी प्रवेश परीक्षा 90 मिनट की होगी।इसमें 70 एमसीक्यू टाइप क्वेश्चन यानी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।70 में से 35 प्रश्न संबंधित विषय से होंगे जबकि 35 प्रश्न रिसर्च मैथेडोलाजी से पूछे जाएंगे।प्रत्येक क्वेश्चन 2 मार्क्स का होगा और नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

जारी हुआ यूजी एंट्रेंस एग्जामिनेशन का पैटर्न – नहीं होगी निगेटिव मार्किंग,एमसीक्यू आधारित होंगे 100 क्वेश्चन

नए सेशन 2021-22 में लखनऊ विश्वविद्यालय के यूजी कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है।यह एग्जाम अगस्त महीने के दूसरे पखवाड़े में कराने की तैयारी है।हालांकि अभी तारीख की घोषणा नही हुई है पर एग्जाम पैटर्न के बाबत जानकारी साझा की गई है।बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रश्नपत्र प्रारूप भी जारी कर दिया।

बीते वर्ष तक कानपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर व रायबरेली जिलों के करीब 350 कालेज इसी सत्र से एलयू से एफिलिएट होंगे।विश्वविद्यालय की केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था से जुड़ने वाले महाविद्यालयों में दाखिले भी इसी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होंगे।विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि स्नातक प्रवेश परीक्षा में इस बार निगेटिव मार्किंग नहीं होगी यानी गलत जवाब पर मार्क्स नहीं काटे जाएंगे।प्रवेश परीक्षा में 100 एमसीक्यू यानी बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा और पेपर का ड्यूरेशन 90 मिनट होगा।

यूजी कोर्स  उनके सिलेबस –

BA व BA Honrs : हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, नागरिक शास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र विषयों के इण्टरमीडिएट (10+2) स्तर के प्रश्न

B. Com व B. Com Honrs : कामर्स, एकाउंटिग,कामर्शियल मैथ्स, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर के इंटरमीडिएट (10+2) स्तर के प्रश्न

B. Sc. Maths : भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित के इंटरमीडिएट स्तर (10+2) के प्रश्न व मेन्टल एबिलिटी व कम्प्यूटर लर्निंग बेस्ड क्वेश्चन

B. Sc. Biology : रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान के इण्टरमीडिएट (10+2) स्तर के मेन्टल एबिलिटी व कम्प्यूटर लर्निंग बेस्ड क्वेश्चन