ग्रामीणों ने आजादी के 70 साल बाद भी नहीं लिया बिजली का सुख

Lucknow UP

बिसवां नगर (सीतापुर)।विकासखण्ड बिसवां के अंतर्गत ग्राम पंचायत अहमदाबाद के मजरा शेखनपुरवा में दलित पिछड़ा बाहुल गांव में आजादी के बाद से ग्रामीणों ने नहीं भोगा बिजली का सुख। विदित है इस गांव में काफी अरसे से बिजली के खम्भे खड़े करके तार खींच दिए गए हैं। लेकिन बिजली का अभी तक कनेक्शन नहीं किया गया है।

ग्रामीण दौड़ते दौड़ते बिजली विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बिजली कनेक्शन के लिए कहते कहते थक गये हैं। ग्रामीणों में विनोद राज कहते हैं कि गांव में तमाम लड़के कुंवारे बैठे हैं। बिजली न होने के कारण कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी की शादी इस गांव में नही करना चाहता। जगमोहन यादव कहते हैं बरसात में गांव के चारों ओर पानी भर जाता है।

आने जाने में समस्या होती है और जंगली जानवर भी गांव में घूमा करते हैं। जिससे परिवार के लोग भयभीत रहते हैं और बिजली न होने से बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों में बयोबृद्ध चन्द्रिका रावत, रामलाल झगडू, शत्रोहन, मुकेश कुमार, कंधई सहित तमाम ग्रामीणों ने उक्त समस्याओं को हल करने के लिए तत्काल विद्युत कनेक्शन करवाकर बिजली आपूर्ति शुरू कराई जाये।