इंस्पेक्टर पर ही दुष्कर्म का आरोप,एसएसपी ने किया निलंबित

UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com)  क्राइम ब्रांच के वाराणसी में तैनात इंस्‍पेक्‍टर अ‍मित कुमार को एसएसपी वाराणसी ने युवती संग दुष्‍कर्म के मामले में निलंबित कर दिया है। युवती की शिकायत के बाद इस बाबत महिला थाने में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपित इंस्‍पेक्‍टर को लेकर मामले का शीघ्र निस्‍तारण करने का भी निर्देश दिया है।

इंस्‍पेक्‍टर पर आरोप है कि उन्‍होंने मथुरा की एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया है। इस बाबत युवती के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए वाराणसी पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। अब इस प्रकरण की जांच शुरू हो गई है और आरोप सिद्ध होने पर विधि सम्‍मत कार्रवाई का भी आरोपित इंस्‍पेक्‍टर को सामना करना पड़ेगा।