काशी विश्वनाथ मंदिर में जल्द होगी अर्चकों की भर्ती, मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें कौन कर सकता है अप्लाई?

# ## Varanasi Zone

(www.Arya Tv .Com) वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर में जल्द ही नए अर्चकों की भर्ती होगी. माना जा रहा है कि फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह तक इसके लिए सरकार का आदेश भी जारी हो सकता है. श्री काशी विश्वनाथ न्यास ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है. मंदिर में 3 अलग-अलग पदों पर 50 अर्चकों की नियुक्ति होगी. अर्चकों की नियुक्ति के लिए चयन समिति का भी गठन किया जाएगा. इन अर्चकों की सैलरी 45 हजार रुपये से शुरू होगी.

जानकारी के मुताबिक, काशी विश्वनाथ मंदिर में 50 अर्चकों की नियुक्ति होगी.. इसमें 10 वरिष्ठ,15 कनिष्ठ और 25 सहायक अर्चक के पद शामिल है .वरिष्ठ अर्चकों की नियुक्ति मंदिर में तैनात अर्चकों की पदोन्नति के आधार पर होगा जबकि बाकी 40 अर्चकों की भर्ती सीधे होगी.

क्या है अर्चक बनने की योग्यता?
काशी विश्वनाथ मंदिर में अर्चक बनने के लिए लिए संस्कृत भाषा से स्नातक और शास्त्री की डिग्री अनिवार्य है. इसके अलावा अभ्यार्थी को षोडशोपचार विधि,मंत्रों का जाप, पूजा पद्धति, रुद्राष्टाध्यायी का पाठ कंठस्थ होगा चाहिए. इसके अलावा संस्कृत बोलना भी अनिवार्य किया गया है.

लिखित और मौखिक परीक्षा का होगा आयोजन
सहायक अर्चक के लिए मंदिर न्यास की ओर से न्यूनतम 21 वर्ष और कनिष्ठ अर्चक के लिए 30 वर्ष की आयु निर्धारित किया गया है. भर्ती के लिए 100 अंक की परीक्षा भी होगी. जिसमें मौखिक और लिखित परीक्षा अभ्यर्थी को देना होगा.

इतनी होगी सैलरी
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ अर्चकों को 90 हजार, कनिष्ठ अर्चकों को 70 और सहायक अर्चकों को 45 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा. इसके अलावा प्रति माह उनकी सैलरी भी बढ़ाई जाएगी. इतना ही नहीं उन्हें ड्रेस के लिए अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाएगा.