वाराणसी।(www.arya-tv-com) कोरोना जांच लैब से शनिवार को 186 सैंपल की रिपोर्ट मिली। 11 नए पॉजिटिव मिले। वहीं, ईएसआईसी हॉस्पिटल में भर्ती पांच व बीएचयू में भर्ती एक मरीज की फॉलोअप रिपोर्ट निगेटिव आई है। शनिवार को स्वस्थ हुए छह मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। दूसरी ओर, पांच हॉटस्पॉट कमला नगर थाना पांडेपुर, बादशाहबाग थाना सिगरा प्रज्ञापुरी थाना शिवपुर मौजा भवानीपुर थाना शिवपुर बृज इनक्लेव थाना भेलूपुर ग्रीन जोन हो गए। 296 लोगों की सैंपलिंग भी हुई है। नए संक्रमितों में पहला मरीज न्यू कालोनी ककरमत्ता थाना भेलूपुर से है। पेशे से एकाउंटेंट है।
दूसरा मरीज महिला हैं जो तीसरे मरीज की पत्नी हैं। दोनों दूध विनायक पंचगंगा घाट थाना कोतवाली के निवासी हैं। महिला मरीज 14 जून को बैंग्लूरु से फ्लाइट से आई थीं। फीवर होने पर जांच कराया। चौथा मरीज स्वास्तिक गार्डेनिया थाना शिवपुर से है। एचडीबी फाइनेंशियल में कार्यरत हैं। पांचवां मरीज जैन मंदिर नरिया थाना लंका से है। जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। छठां मरीज सरायनंदन सुंदरपुर थाना लंका से है। लकड़ी की बीट का सप्लायर है।
सातवां महिला मरीज लोदीपुर कालोनी नदेसर थाना कैंट से है। आठवां मरीज रामापुरा थाना लक्सा से है। पेशे से सेल्समैन है। नौवां महिला मरीज दानगंज थाना चोलापुर से है। पूर्व कोरोना मरीज की पारिवारिक सदस्य हैं। 10वां व 11वां मरीज महिला हैं। दोनों सोनिया पोखरा थाना सिगरा से हैं। पूर्व मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। छह नए हाटस्पाट दूध विनायक थाना कोतवाली, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता थाना मंडुआडीह, स्वास्तिक गार्डेनिया पुरानी चुंगी थाना शिवपुर, जैन मंदिर गली थाना लंका, लोधीपुरा कॉलोनी थाना कैंट व रमापुरा थाना लक्सा बने हैं। जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है।