दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ : अगर आप दिल्ली से वाराणसी जाने का प्लान बना रहे हैं या बहुत लंबे वक्त से काशी विश्वनाथ के दर्शन करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दिल्ली से अब वाराणसी आना बेहद आसान होने जा रहा है. आपको बता दें कि वाराणसी और दिल्ली के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने जा रही है. यह ट्रेन इसी महीने से चालू होगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

रेल सूत्रों के अनुसार, नई वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से सुबह छह बजे चलकर प्रयागराज, कानपुर के रास्ते दोपहर में दो बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसके बाद यहीं ट्रेन वापस नई दिल्ली से दोपहर बाद तीन बजे वाराणसी के लिए रवाना होगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एसके जायसवाल ने बताया कि वाराणसी जं(कैंट) स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा कर वाराणसी- नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे. यह ट्रेन वाया प्रयागराज जं. होकर जाएगी. हालांकि इस ट्रेन का टाइम टेबल अभी जारी नहीं हुआ है.

24 घंटे में जारी होगा टाइम टेबल
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एसके जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी और नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी इसी महीने की 18 तारीख को दिखाएंगे. उन्होंने बताया कि अभी टाइम टेबल नहीं आया है . उम्मीद है कि 24 घंटे के अंदर इसका टाइम टेबल भी आ जाएगा.

इस कारण लिया गया फैसला 
एसके जायसवाल ने बताया कि जिस शहर से देश की पहली वंदेभारत चली थी, उसी से दूसरी वंदेभारत ट्रेन शुरू होने जा रही है. वाराणसी से एक और वंदेभारत शुरू होने जा रही है, जिसका रूट भी वाराणसी से दिल्‍ली होगा. बस फर्क यह होगा कि एक सुबह चलेगी और दूसरी शाम को चलेगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली से वाराणसी और वाराणसी से दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों की तादाद सबसे अधिक है इसीलिए इस जिले को एक और वंदे भारत ट्रेन दी जा रही है.