उत्तर प्रदेश ने कोविड-19 से निपटने के लिए स्मार्ट कियोस्क लगाए

Business
  • उत्तर प्रदेश ने कोविड-19 से निपटने के लिए स्मार्ट कियोस्क लगाए

(www.arya-tv.com)लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार जीई पावर इंडिया लिमिटेड (जीईपीआईएल) और जीई टी एंड डी इंडिया लिमिटेड के साथ मिलकर कोविड-19 के जनसंख्या आधारित रैनडम स्क्रीनिंग के लिए स्मार्ट कियोस्क परियोजना लागू करने वाली है। इस परियोजना से कम्युनिटी टेस्टिंग की बढ़ती आवश्यकता की पूर्ति करने में सहायता मिलेगी। यह काम एक द्रुत, सुदृढ़ नमूना संग्रह प्रक्रिया के जरिए पूरा होगा। जीई पावर इंडिया लिमिटेड (GEPIL) और जीईटी एंड डी इंडिया लिमिटेड (GETDIL) ने अपने सीएसआर प्रयासों के जरिए उत्तर प्रदेश के नोएडा, लखनऊ, आगरा और वाराणसी में 10 ‘स्मार्ट कियोस्क’ लगाए हैं। इन ‘स्मार्ट कियोस्क’ का विकास ई-क्यूब के डिजाइन इंजीनियर ने किया है। यह अपनी तरह का अकेला एक डिजाइन स्टूडियो है जो बेंगलुरु स्थिति विप्रो जीई के इनोवेशन सेंटर में है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन समारोह में अपने विचार रखते हुए उत्तर प्रदेश के माननीय मंत्री, चिकित्सा व स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ व शिशु कल्याण जय प्रताप सिंह ने कहा, कोविड-19 से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हर संभव उपाय कर रही है। अपने प्रयासों में हम जीई की भागीदारी की और योगदान की प्रशंसा करते हैं। कोविड-19 टेस्ट के लिए अपने किस्म के अनूठे, बिना संपर्क वाले ये सैम्पल कलेक्शन कियोस्क जांच का नमूना लेने-देने में हेल्थकेयर कर्मचारियों और उत्तर प्रदेश के नागरिकों, दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायता करेंगे।

इस मौके पर मौजूद गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई, आईएएस ने कहा कि कोरोना वायरस फैलने के कारण इस समय जो स्थिति बनी है उसमें जीई ने तुरंत सहायता दी और इस दिशा में आवश्यक प्रयास किए जो प्रशंसनीय है। नमूना एकत्र करने वाली ऐसी यूनिट की आवश्यकता इस समय गौतमबुद्धनगर जिले को बहुत ज्यादा है। कियोस्क की खासियतें जिले में संपूर्ण टेस्टिंग की प्रक्रिया की रफ्तार बढ़ा देंगी और इसके जरिए सर्वोच्च सुरक्षा मानक सुनिश्चित होगा खासतौर से प्रयोगशाला तकनीशियन के लिए।

जीईटी एंड डी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पितांबर शिवनानी ने कहा कि जीईटी एंड डी लिमिटेड को कोविड-19 से उत्तर प्रदेश के संघर्ष में योगदान का मौका मिलने की खुशी है। हमारी कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत हेल्थ केयर सबसे अहम क्षेत्रों में से एक है और स्मार्ट कियोस्क की यह पहल जीवन बेहतर करने के हमारे इरादे के साथ तालमेल में है। अपने पार्टनर यूनाइटेड वे दिल्ली के साथ हम उत्तर प्रदेश के अस्पतालों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और संक्रमित हो सकने वाले नागरिकों को आवश्यक किट मुहैया करवाकर सहायता करने में सफल रहे हैं। इनमें वेंटीलेटर थर्मल स्कैनर, ट्रिपल लेयर मास्क और एन95 मास्क, दस्ताने और पीपीई किट्स शामिल है।