अब मुरादाबाद में मिला कोरोना पॉजिटिव, केरल से लौटा था शख्‍स, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हड़कंप

# ## UP

(www.arya-tv.com)  मुरादाबाद. उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मुरादाबाद में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. कोविड से संक्रमित शख्‍स की ट्रैवल हिस्‍ट्री निकली है. उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के नए केस लगातार सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेश का स्‍वास्‍थ्‍य महकमा पूरी तरह से सतर्क हो गया है. पूर्व केंद्र की ओर से कोरोना संक्रमण में आई तेजी को देखते हुए कोविड व्‍यवहार को अमल में लाने की सलाह दी गई है. साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोगों को मास्‍क पहनने की भी सलाह दी गई है. कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के सामने आने के बाद अतिरिक्‍त सतर्कता बरती जा रही है.

जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद में जो शख्‍स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसकी ट्रैवल हिस्‍ट्री निकली है. कोरोना संक्रमित व्‍यक्ति केरल से लौटा था. शुरुआती लक्षण दिखने के बाद जब जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकले. मुरादाबाद के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (CMO) ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. केंद्र की ओर से एडवायजरी जारी होने के बाद प्रदेश सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी तरह की परिस्थितियों से निपटा जा सके.

लखनऊ से नोएडा तक में मिले हैं नए केस
उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के नए केस मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. मुरादाबाद से पहले राजधानी लखनऊ और नोएडा में भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. गाजियाबाद में भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने आ चुका है. . नोएडा में कोरोना संक्रमित पाया गया शख्‍स कुछ दिनों पहले नेपाल से लौटा था. तबीयत खराब होने पर जब उसकी जांच कराई गई तो कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई. व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा गया है

सरकार की गाइडलाइन
कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के सामने आने के बाद उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी किया है. इसके मुताबिक, खांसी, बुखार और श्‍वांस संबंधी परेशानी वाले रोगियों की कोरोना जांच कराने को कहा गया है. इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने को भी कहा गया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में उत्‍तर प्रदेश के साथ ही देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.