इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस मुख्तार अहमद का कोरोना से निधन, बीते 24 घंटे में 298 मरीजों की गई जान

Education Health /Sanitation UP

(www.arya-tv.com)इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मुख्तार अहमद का रविवार को कोरोना से निधन हो गया। उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। जस्टिस मुख्तार अहमद ने 18 फरवरी 2015 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के एडिशनल जज की शपथ ली थी। वहीं, 16 जनवरी 2017 को उन्होंने स्थाई न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी। इसके बाद 3 अक्टूबर 2018 को वे रिटायर हुए थे।

प्रदेश में बीते 24 घंटे में 28,076 नए केस मिले तो 298 मरीजों की मौत हुई है। इस बीच विशेषज्ञों का दावा है कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर का पीक आ चुका है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार द्वितीय ने कहा कि शनिवार को 24 घंटे में 28,076 संक्रमित मिले, जो 24 अप्रैल को मिले 37,944 से करीब 10 हजार कम हैं। एक्टिव केस की संख्या भी 2.5 लाख हो गई है। जब पीक पर कोरोना था, तब एक्टिव केस 3.1 लाख थे।

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

  • 24 घंटे में नए केस: 26,636
  • 24 घंटे में मौत: 298
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज: 34,721
  • अब तक कुल मौत: 15,170
  • कुल मरीज: 14,80,315
  • कुल डिस्चार्ज: 12,19,404
  • कुल टेस्ट: 4,27,24,305

UP में कोरोना लॉकडाउन एक हफ्ते बढ़ाने पर विचार
अब उत्तर प्रदेश में कोरोना गांवों में पहुंच रहा है। पंचायत चुनाव के बाद गांवों में कोरोना का प्रसार तेजी से हुआ है। माना जा रहा है कि लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू हटाने से संक्रमण में और तेजी आ सकती है। इस बीच 14 मई को ईद का त्यौहार भी है। ऐसे में कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए और बढ़ाने पर योगी सरकार विचार कर रही है। इस संबंध में आज निर्णय लेने की संभावना है।

UPCET प्रवेश परीक्षा स्थगित

देश और प्रदेश की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इस साल उत्तर प्रदेश सामान्य प्रवेश परीक्षा (UPCET) को स्थगित करने का निर्णय लिया है। NTA ने अधिकारिक सूचना जारी कर दी है। UPCET के जरिए प्रदेश के फार्मेसी, मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले होते हैं। इस बार ये प्रवेश परीक्षा 15 जून को प्रस्तावित थी।

प्रदेश के पांच टॉप संक्रमित जिलों की स्थिति

जनपद एक्टिव केस
लखनऊ 25,748
मेरठ 12,650
वाराणसी 10,572
कानपुर नगर 9,986
गौतमबुद्धनगर 8,545