अतीक अहमद की चिट्टी से खुला उमेश पाल की किडनैपिंग और मर्डर प्लान

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  उमेश पाल को आखिर क्यों अतीक अहमद मारवाना चाहता था? इस सवाल का खुलासा एक पत्र करता है जिसे अतीक अहमद ने गृह सचिव यूपी को लिखा था. पत्र एक ऐसा सबूत है जो उमेश पाल की हत्या और उसके अपहरण से जुड़े कई खुलासे करता है.

उमेश पाल को आखिर क्यों अतीक अहमद मारवाना चाहता था? यह एक ऐसा सवाल है जिसके कई तरह के जवाब हो सकते हैं. लेकिन उमेश पाल अपहरण और उसकी हत्या के मामले से जुड़ा सबसे बड़ा सबूत सामने आया है जो इस मामले को लेकर कई राज से पर्दा उठा सकता है. एक ऐसा सबूत जो उमेश पाल की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा करता है।

उमेश पाल अपरहण मामला
दरअसल, इस बात का खुलासा हुआ है कि उमेश पाल अपरहणमामले को लेकर अतीक अहमद ने गृह सचिव यूपी को एक पत्र लिखा था. यह पत्र 17-8-2012 को लिखा गया था. जिसमें उमेश पाल अपरहण मामले के फर्जी होने के बारे में जिक्र किया गया था.

पत्र में क्या लिखा है? 
पत्र में अतीक ने लिखा था कि- “मेरे और मेरे भाई समेत कई लोगो पर इस मामले में उमेश पाल ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है. इस वजह से मेरी छवि धूमिल हो रही है और मेरा मान सम्मान कम हो रहा है. मैने कई बार उमेश पाल से मिलने की कोशिश की लेकिन उसने मना कर दिया.” अतीक ने पत्र में लिखा कि “मुकदमे को जल्द खत्म करवाइए काफी समय से लंबित मामला है”

पुलिस कस्टडी में कबूलनामा 
ध्यान दीजिए कि पुलिस कस्टडी में रहते हुए अतीक ने कबूल किया था कि उमेश पाल (Umesh Pal Murder Case) की वजह से उसकी बादशाहत कम हो रही थी इसीलिए अपने साम्रज्य को बचाने के लिए हत्या करवाई थी. पुलिस कस्टडी रिमांड में अतीक ने ये भी बताया था कि कई बार उमेश पाल को मिलने के लिए बुलाया लेकिन वो नहीं आया. इसकी वजह से दिमाग खराब हो गया था और हत्या करवा दी थी.

शाइस्ता परवीन अभी तक फरार 
वहीं अतीक की हत्या के बाद और उमेश पाल हत्याकांड के दो माह बीतने के बाद भी अब तक अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस तलाश नहीं सकी है. एसटीएफ ने शाइस्ता का ब्यौरा एकत्र किया है. वहीं गिरोह के सात सदस्यों में से तीन मोहम्मद गुलाम, अरबाज और उस्मान एनकाउंटर में ढेर किए जा चुके हैं. जांच में शाइस्ता की मदद करने वाले सात वकीलों के अलावा उसे संरक्षण और आर्थिक मदद देने वाले 20 करीबियों की पहचान की गई है.

वकील से पूछताछ की मांग
वहीं, एक खबर ये भी है कि उमेश पाल शूटआउट केस में अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ की पुलिस ने कस्टडी रिमांड मांगी है. धूमनगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में अर्जी भी दाखिल कर दी है. सीजेएम कोर्ट ने आरोपी खान सौलत हनीफ को 27 अप्रैल को तलब किया था. पुलिस ने कोर्ट से आरोपी सौलत हनीफ से पूछताछ की इजाजत मांगी है.

केस में षड्यंत्र रचने का आरोपी
उमेश पाल शूटआउट केस में पुलिस ने अतीक के वकील खान सौलत हनीफ को केस में षड्यंत्र रचने का आरोपी बनाया है, आरोप है कि अपने मोबाइल फोन से असद को उमेश पाल की फोटो भेजी थी. इसके अलावा उमेश पाल की हर गतिविधि की जानकारी देने का भी आरोप है. बता दें कि सौलत हनीफ को अतीक के साथ नामजद किया गया था. इस केस में माफिया अतीक के साथ खान सौलत हनीफ को भी एमपी एम एल ए स्पेशल कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. फिलहाल, नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद का वकील जेल में  हैं.