अग्निवीर परीक्षा पास कराने के नाम पर वसूले 30 लाख, हरियाणा के डिप्टी CM के साथ है फोटो

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में बुधवार देर रात आर्मी इंटेलिजेंस और लालकुर्ती पुलिस ने आर्मी के फर्जी मेजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा चल रही है। इसमें 5 लोगों से 30 लाख रुपए लेकर पास कराने के लिए कहा था। पुलिस ने फर्जी मेजर की मोबाइल से हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित कई विधायक और मंत्री के साथ उसकी फोटो बरामद की है।

हरियाणा का रहने वाला है फर्जी मेजर
SO लालकुर्ती नरेश कुमार ने बताया, “आरोपी गणेश भट्ट (27) अब्दुल्लापुर पिनजोर मच्छी वाली गली पंचकुला हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी अग्निवीर भर्ती में नौकरी लगाने के लिए युवकों को झांसे में लेकर ठगी करता था। ठगी के शिकार एक युवक ने आरोपी के खिलाफ लालकुर्ती थाने में शिकायत की थी।

मामले की जांच के लिए आर्मी इंटेलिजेंस से संपर्क किया गया। पड़ताल करने के बाद पता चला कि इस नाम का कोई मेजर पद पर किसी यूनिट में तैनात नहीं है। आर्मी इंटेलिजेंस के साथ मिलकर आरोपी पर नजर रखी जा रही थी। बुधवार शाम को उसके कैंट इलाके में आने की सूचना मिली। इसके बाद माल रोड सप्लाई डिपो के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।”

आर्मी की कैंटीन से खरीदारी तक की

SO ने बताया, ” फर्जी मेजर के खिलाफ IPC की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वह 3 महीने से शहर में रह रहा था। मेजर की वर्दी पहनकर कैंट एरिया में न केवल घूमा बल्कि आर्मी की कैंटीन से खरीदारी तक की है। कई यूनिटों में अपना स्वागत भी करवाया। कैंटीन में खरीदारी कैसे करता था, मामले में जांच की जा रही है।”

फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर लोगों से वसूलता था पैसा
SO ने बताया, “आरोपी के पास से आर्मी की वर्दी और ID कार्ड भी बरामद किए गए है। यही फर्जी वर्दी, ID कार्ड दिखाकर लोगों को फौज में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे वसूलता था। पुलिस को उसके कई ऐसे फोटो मिले है। इसमें सेना के जवान उसे सैल्यूट करते दिखाई दे रहे हैं।”

आरोपी के फोन में मिले विधायक और मंत्रियों के साथ फोटो
लालकुर्ती पुलिस ने बताया ,”आरोपी के मोबाइल फोन में हरियाणा सरकार के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित कई विधायक और मंत्री के साथ उसकी फोटो भी है। उसका नेताओं से क्या संपर्क है? उसके बारे में भी जानकारी की जा रही है।”

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा चल रही है। जिसमें उसने कुछ लोगों से मोटी रकम लेकर पास कराने का झांसा दिया था। अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी कर रहा था।