रूस पर दबाव बढ़ाने के लिए 3 हजार अमेरिकी सैनिक पोलैंड-जर्मनी में तैनात होंगे

# ## International

(www.arya-tv.com)अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को यूक्रेन विवाद पर एक अहम फैसला किया। बाइडेन ने व्हाइट हाउस में पेंटागन के अफसरों के साथ एक इमरजेंसी मीटिंग के बाद 2 हजार अमेरिकी सैनिकों के जर्मनी और पोलैंड में तैनात करने का आदेश दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सैनिक बहुत जल्द इन देशों के लिए रवाना हो जाएंगे। बाइडेन का फैसला इसलिए अहम हो जाता है, क्योंकि अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन मसले पर बातचीत अटक गई है। दूसरी तरफ, रूस यूक्रेन को तीन तरफ से घेर रहे है। अमेरिका और नाटो को आशंका है कि रूसी सैनिक बेलारूस की सीमा से यूक्रेन पर हमला बोल सकते हैं। यहां करीब 13 हजार रूसी सैनिक तैनात हैं। इस बीच ब्रिटेन और कनाडा ने भी अपने और सैनिक यूक्रेन भेजे जाने को मंजूरी दे दी है।

सैटेलाइट इमेज से खुलासा हुआ

रूस भी लगातार यूक्रेन बॉर्डर के पास मिलिट्री डेवलपमेंट कर रहा है। बुधवार को जारी की गई सैटेलाइट इमेज से इस बात का खुलासा हुआ है। इसमें क्रीमिया से लगी यूक्रेन बॉर्डर के पास रूसी मिलिट्री के नया इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट नजर आ रहा है। डिफेंस एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि रूस ने यूक्रेन की उत्तर, पूर्व और दक्षिण की सीमा पर घेराबंदी की है।

 आंच ईस्टर्न यूरोप तक पहुंचेगी
अमेरिका को आशंका है कि यूक्रेन और रूस के बीच अगर जंग छिड़ती है तो इसकी आंच ईस्टर्न यूरोप तक पहुंचेगी। यही वजह है कि बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन इससे निपटने की तैयारी में जुट गई है। ताजा फैसला जर्मनी और पोलैंड में अमेरिकी सैनिकों की तादाद बढ़ाने का है।

खास बात यह है कि जर्मनी में पहले ही एक हजार अमेरिकी सैनिक और फाइटर जेट्स मौजूद हैं। अब पोलैंड और रोमानिया में भी सैनिकों की तैनाती की जा रही है। अमेरिका ने साफ कर दिया है कि उसके सैनिक फिलहाल, यूक्रेन की धरती पर कदम नहीं रखेंगे। हालांकि, इसकी संभावना से इनकार भी नहीं किया है। पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति रूस को साफ बता देना चाहते हैं कि अमेरिका किसी भी सूरत में यूक्रेन को अकेला नहीं छोड़ेगा।

अमेरिकी एयरबेस भी इन देशों में मौजूद
यहां से अमेरिकी सैनिक बहुत कम वक्त में यूक्रेन की सरहद तक पहुंच सकते हैं। दूसरी बात यह है कि अमेरिकी एयरफोर्स के कुछ बेस भी इन देशों में मौजूद हैं। लिहाजा, जंग की सूरत में अमेरिका को रणनीति बनाने और सैनिकों की तैनाती में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

बुधवार को किए गए फैसले के एक दिन पहले यानी मंगलवार को पेंटागन ने साफ कर दिया था कि रूस को इस बात की इजाजत नहीं दी सकती कि वो अपने पड़ोसी देशों और नाटो के सं‌भावित सहयोगियों पर दबाव बनाए। अमेरिका ने यूक्रेन की सेना को काफी हथियार और कुछ हार्डवेयर भी सप्लाई किए हैं। अमेरिका के 8 हजार 500 सैनिकों को हाईअलर्ट पर रहने को कहा गया है।