नगर विकास मंत्री ने नगर आयुक्त की मौजूदगी में मशीनें प्रदान की

Lucknow
  • नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने लखनऊ नगर निगम को कुल 51आधुनिक यंत्र,छोटी व बड़ी मशीनें प्रदान किया
  • नगर विकास मंत्री ने विधिवत पूजा कर एवम् हरी झंडी दिखाकर लोगों की सेवा में समर्पित की मशीन
  • इन मशीनों का प्रयोग नगर की साफ सफाई, फागिंग, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन आदि कार्यों में किया जायेगा, इससे शहर को मिलेगी बेहतर सेवा और शहरी जीवन बेहतर होगा
  • मशीनों द्वारा और लोगों के एक साथ कार्य करने से मिलेंगे बेहतर परिणाम : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा

(www.arya-tv.com)प्रदेश के नगर विकास एवम् ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा लखनऊ नगर निगम की नव सृजित वार्ड – खरगापुर सरसवां 12 एवम् भरवारा मल्हौर 14 क्षेत्र को संचारी रोग, डेंगू आदि के नियंत्रण, सड़कों,गलियों, नाले व नालियों की सफाई के लिए स्वचालित यंत्र, व्हीकल माउण्टेन फागिंग मशीन-04 नग, हैंड लार्वा स्प्रे मशीन-04 नग, हाथठेला-10 नग, रिक्शा ट्रॉली – 24 नग, डोर टू डोर कलेक्शन वाहन -04 नग, नाला सफ़ाई मशीन-01 नग, टीएमएक्स 30 -01 नग, एंटी स्मोक गन -01 नग, वाटर टैंकर -02 नग कुल मिलाकर 51आधुनिक यंत्र,छोटी व बड़ी मशीने प्रदान किया। इस मौके पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह उपस्थित रहे।

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने नगर निगम, लखनऊ द्वारा तैयार की गई और कुछ नई मशीनें को आज हेल्थ सिटी चौराहा, गोमती नगर विस्तार से विधिवत पूजाकर और हरी झंड़ी दिखाकर लोगो की सेवा में समर्पित किया। अब इन मशीनों का प्रयोग नगर की साफ सफाई, फागिंग, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन आदि कार्यों में किया जायेगा। इससे शहर को मिलेगी बेहतर सेवा और शहरी जीवन बेहतर होगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार जनता की सुविधाओ को बढ़ाने का कार्य कर रही। इन मशीनों के माध्यम से ऐसे जोखिम पूर्ण कार्यों को भी करने में सहूलियत होगी,जिन कार्यों को करने में अक्सर जीवन का खतरा रहता है, अब ऐसे खतरनाक कार्यों को भी आसानी से किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि इससे शहर को मिलेगी बेहतर सेवा और शहरी जीवन बेहतर होगा।मशीनों द्वारा और लोगों के एक साथ कार्य करने से बेहतर परिणाम मिलेंगे ।