UPSSSC ने स्टेनोग्राफर के 277 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Education

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 277 स्टेनोग्राफर पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।

कौन कर सकता है आवेदन

यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित हुए हैं और उन्हें स्कोरकार्ड जारी किया गया है, वे स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इनके अलावा भर्ती के लिए कोई अन्य अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेगा।

15 नवंबर तक कर सकेंगे शुल्क का भुगतान

स्टूडेंट्स 15 नवंबर तक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। वहीं, 15 नवंबर तक वे फॉर्म में भी सुधार कर सकेंगे। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

अनआरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 25 रुपये के शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं ली जाएगी।

आयु सीमा

अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आयोग की तरफ से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
  • फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • अब फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
  • फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।