वसुंधरा राजे के साथ दिखे कांग्रेस के गौरव गोगोई, क्या राजस्थान में होने वाला है ‘बड़ा खेल’? चर्चाओं का दौर शुरू

National

(www.arya-tv.com) राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव से पहले पार्टियों के नेताओं का पाला बदलने का खेल शुरू हो जाता है। इस बीच राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे को चलेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। दरअसल वसुंधरा राजे और कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई के बीच मुलाकात हुई।

ये मुलाकात उदयपुर एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में हुई। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई। इसकी तस्वीरें शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। वसुंधरा और गोगोई के बीच हुई मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद राज्य की सियासत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

उदयपुर एयरपोर्ट पर हुई राजे-गोगोई की मुलाकात

वायरल हुई फोटो में वसुंधरा राजे और गौरव गोगोई एक सोफे पर बैठे हैं। दोनों नेताओं के बीच बातचीत होती दिख रही है। फोटो में दोनों के हावभाव देखकर लगता है जैसे वसुंधरा राजे उन्हें कुछ समझाने की कोशिश कर रही हैं, वहीं गौरव गोगोई शांतचित होकर उनकी बातों को सुन रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं की शुक्रवार को उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर थे। इसी दौरान ये मुलाकात हुई।

कांग्रेस प्रवक्ता ने किया ट्वीट

इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने बॉलीवुड फिल्म ‘त्रिदेव’ के गीत की कुछ लाइनों को लिखते हुए तस्वीर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर पोस्ट कीं। उन्होंने लिखा- ‘गजर ने किया है इशारा, घड़ी भर का है खेल सारा, तमाशाई बन जाएंगे खुद तमाशा, बदल जाएगा ये नज़ारा।’

‘दोनों नेताओं के बीच शिष्टाचार मुलाकात थी’

इस मुलाकात पर वसुंधरा राजे के स्टाफ ने कहा कि पूर्व सीएम बांसवाड़ा में अपनी देव दर्शन यात्रा के अंतिम चरण को पूरा करने के बाद कोटा के रास्ते एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। गोगोई उदयपुर में पार्टी की बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़नेके लिए एयरपोर्ट पर थे। इसी दौरान दोनों नेताओं की शिष्टाचार मुलाकात थी। इस मुलाकात को किसी और से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।