डाबर के हेयर प्रॉडक्ट्स पर अमेरिका और कनाडा में बवाल, हजारों मुकदमे दर्ज, शेयरों में गिरावट

Business

(www.arya-tv.com) अमेरिका और कनाडा में डाबर इंटरनेशनल लिमिटेड की सहयोगी कंपनियों के खिलाफ कई मुकदमे किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोप है कि कंपनी के हेयर रिलेक्सर प्रॉडक्ट्स से ओवरियन और यूटेराइन कैंसर होता है।

कंपनी कई ब्रांड्स के नाम से हेयर स्ट्रेटनर और रिलेक्सर प्रॉडक्ट्स बेचती है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और कनाडा में डाबर इंटरनेशनल की तीन सहयोगी कंपनियों के खिलाफ 5,400 मामले दर्ज किए गए हैं।

इस रिपोर्ट के कारण डाबर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। सुबह 11 बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.56 परसेंट की गिरावट के साथ 525.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।