आज गर्म रहेगा यूपी, रात को मिलेगी राहत, जानें कब से आएगा मौसम में बदलाव?

# ## Environment

(www.arya-tv.com)लखनऊ: अक्टूबर के महीने में भी उत्तर प्रदेश में तेज धूप निकल रही है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है. ऐसे में अक्टूबर के महीने में लगभग 10 साल बाद ऐसा हो रहा है जब कड़ाके की धूप निकल रही है और लोगों को मई जून जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. इस साल सितंबर में भी मौसम ने इसी तरह अपना रुख दिखाया था. हालांकि लखनऊ मौसम केंद्र की मानें तो अभी दो हफ्ते तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. इसके बाद ही मौसम में कोई बदलाव होंगे.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि दिसंबर के महीने में अमूमन इतनी तेज धूप और गर्म माहौल नहीं होता है. इस बार मौसम में कई बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं. मौसम की मॉनिटरिंग की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि आखिर मौसम में यह बदलाव क्यों हुआ है. फिलहाल उन्होंने कहा कि दो हफ्ते बाद मौसम में थोड़े हल्के बदलाव देखे जाएंगे. अभी गुलाबी सर्दी का एहसास है. रात उत्तर प्रदेश में ठंडी रहेंगी और दिन गर्म हैं. अधिकतम तापमान अब स्थिर रहेगा. न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सिस गिरावट हो सकती है.