प्राविधिक शिक्षा विभाग ने पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में आवेदन की अंतिम तारीख को 30 जुलाई तक बढ़ाया

Education UP

(www.arya-tv.com)प्राविधिक शिक्षा विभाग ने पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख को 25 जुलाई से बढ़ाते हुए 30 जुलाई तक करने का निर्णय लिया है। इससे पहले कई बार आवेदन की लास्ट डेट को बढ़ाया जा चुका है। सबसे पहले इसकी अंतिम तारीख 15 अप्रैल निर्धारित थी। बाद में इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल और फिर 15 मई की गई थी पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले इसे 15 जून और फिर 25 जुलाई तक बढ़ाया गया था। अब तक 3 लाख से ज्यादा एप्लीकेशन एडमिशन को लेकर आ चुके है। एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी 30 जुलाई तक संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ऑफिसियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर आनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

इस बार ऑनलाइन तरीके से होगी प्रवेश परीक्षा –

प्राविधिक शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव रामरतन के मुताबिक एडमिशन की लास्ट डेट को एक्सटेंड किया गया है।अब लास्ट डेट 30 जुलाई तक निर्धारित है।इस बार सभी 58 ट्रेडों में पॉलीटेक्निक की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा करने की तैयारी है।पहले चरण में 42 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने पर सहमति बनी है।

एक नज़र यूपी में कुल पॉलीटेक्निक संस्थानों की संख्या पर –

सरकारी पॉलीटेक्निक संस्थान-150

– सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थान (एडेड) -19

-निजी पॉलीटेक्निक संंस्थान-1202

कुल सीटें – करीब साढ़े तीन लाख से ज्यादा,

ए ग्रुप -112442

बी से के ग्रुप -7085

फॉर्मेसी -15153

अब तक हुए आवेदन – 3 लाख 54 हजार 757