आम आदमी को डरा रही पुलिस, लगे ये आरोप

Lucknow

लखनऊ(राहुल तिवारी)। उत्तर प्रदेश के यश्शवी ईमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भले ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए काफी सख्त तेवरों में दिखाई पड रहें हैं हों लेकिन पुलिस महकमे में बैठे कुछ पुलिस के अफसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की छवि को धूमिल करने में किस तरह से लगे हुए हैं इसका अंदाजा राजधानी के थाना क्षेत्र सरोजनी नगर की एस आई एल चौकी प्रभारी बृजभान सिंह चंदेल को खुद ब खुद देख कर पता लगाया जा सकता है। बृजभान सिंह चंदेल शायद वो नाम है जिसके भय से गरीब व्यक्ति कांपता है चाहे वह ठेला लगाने वाले लोग हो या पान की गुमटी सूत्रों द्वारा यह भी पता चला है कि जो दुकानदार हर माह एक हजार रुपए देता है वहीं दुकान लगा सकता है बाकी ठेले दुकानदारो को यह दुकाने तक नहीं लगाने देता शुक्रवार को भी सरोजनी नगर के पिपरसंड गांव जाने वाले मार्ग पर ठेलै वालों से भी इस दरोगा ने अपने सिंघम अन्दाज में ठेला न लगाने का हुक्म जारी कर दिया लेकिन जब इन गरीब दुकानदारों ने मीडिया को आप बीती बताई तो पता चला शनिवार को इन दुकानदारों को वहां से हटा दिया गया अपने परिवार का पेट भरने वाले इन गरीबों की ओर सरकार के किसी भी जनप्रतिनिधि ने एक बार भी सुध नहीं ली शायद ऐसा एक बार नहीं सरोजनी नगर से लगाकर दरोगा खेड़ा तक इस दरोगा की करतूतों की चर्चा काफी तेजी से है तमाम बार व्यपार मंडल के पदाधिकारियों ने भी एस एस पी लखनऊ से शिकायत की लेकिन सरकार व शाशन में अपनी अच्छी पैठ रखने वाले इस दरोगा के खिलाफ किसी ने भी कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पाई लगभग १० माह से एक ही चौकी पर तैनात इस दरोगा ने मानो स्कूटर इंडिया चौराहे से लगाकर दरोगा खेड़ा तक कहर बरपा रखा हो लेकिन उसके बावजूद जिले के पुलिस अधिकारियों की कुंभ करणी नींद नहीं खुल रही है शायद इससे पता चलता है कि अधिकारी सिर्फ और सिर्फ महन्त श्री योगी आदित्यनाथ जी की छवि को धूमिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं लगातार सरोजनी नगर थाने व एस आई एल चौकी प्रभारी की खबरें सुर्खियों में रहती है इसके बावजूद रसूख के चलते न तो इन्सपेक्टर सरोजनी नगर को ही हटाया जा रहा है न बृजभान सिंह चंदेल को। वहीं सूत्रों द्वारा यह भी ज्ञात हुआ कि शाम ढलते ही एस आई एल चौकी पर दलालों की दुकान भी सज जाती है।लखनऊ। उत्तर प्रदेश के यश्शवी ईमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भले ही कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए काफी सख्त तेवरों में दिखाई पड रहें हैं हों लेकिन पुलिस महकमे में बैठे कुछ पुलिस के अफसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की छवि को धूमिल करने में किस तरह से लगे हुए हैं इसका अंदाजा राजधानी के थाना क्षेत्र सरोजनी नगर की एस आई एल चौकी प्रभारी बृजभान सिंह चंदेल को खुद ब खुद देख कर पता लगाया जा सकता है बृजभान सिंह चंदेल शायद वो नाम है जिसके भय से गरीब व्यक्ति कांपता है चाहे वह ठेला लगाने वाले लोग हो या पान की गुमटी सूत्रों द्वारा यह भी पता चला है कि जो दुकानदार इस दरोगा को हर माह एक हजार रुपए देता है वहीं दुकान लगा सकता है बाकी ठेले दुकानदारो को यह दुकाने तक नहीं लगाने देता शुक्रवार को भी सरोजनी नगर के पिपरसंड गांव जाने वाले मार्ग पर ठेलै वालों से भी इस दरोगा ने अपने सिंघम अन्दाज में ठेला न लगाने का हुक्म जारी कर दिया लेकिन जब इन गरीब दुकानदारों ने मीडिया को आप बीती बताई तो पता चला शनिवार को इन दुकानदारों को वहां से हटा दिया गया अपने परिवार का पेट भरने वाले इन गरीबों की ओर सरकार के किसी भी जनप्रतिनिधि ने एक बार भी सुध नहीं ली शायद ऐसा एक बार नहीं सरोजनी नगर से लगाकर दरोगा खेड़ा तक इस दरोगा की करतूतों की चर्चा काफी तेजी से है तमाम बार व्यपार मंडल के पदाधिकारियों ने भी एस एस पी लखनऊ से शिकायत की लेकिन सरकार व शाशन में अपनी अच्छी पैठ रखने वाले इस दरोगा के खिलाफ किसी ने भी कार्यवाही की हिम्मत नहीं जुटा पाई लगभग १० माह से एक ही चौकी पर तैनात इस दरोगा ने मानो स्कूटर इंडिया चौराहे से लगाकर दरोगा खेड़ा तक कहर बरपा रखा हो लेकिन उसके बावजूद जिले के पुलिस अधिकारियों की कुंभ करणी नींद नहीं खुल रही है शायद इससे पता चलता है कि अधिकारी सिर्फ और सिर्फ महन्त श्री योगी आदित्यनाथ जी की छवि को धूमिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं लगातार सरोजनी नगर थाने व एस आई एल चौकी प्रभारी की खबरें सुर्खियों में रहती है इसके बावजूद रसूख के चलते न तो इन्सपेक्टर सरोजनी नगर को ही हटाया जा रहा है न बृजभान सिंह चंदेल को। वहीं सूत्रों द्वारा यह भी ज्ञात हुआ कि शाम ढलते ही एस आई एल चौकी पर दलालों की दुकान भी सज जाती है।