भाजपा ने 5 साल तक बंदरगाह और एयरपोर्ट बेचे:लखनऊ में प्रियंका बोलीं- चुनाव आने पर इन्हें याद आया उद्घाटन

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को लखनऊ में रोड शो किया। चिनहट बाजार में प्रियंका ने रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कहा, ‘केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। इन्होंने विकास के नाम पर कुछ नही किया। पांच साल तक इनकी सरकार ले एयरपोर्ट और बंदरगाह बेचे। जब चुनाव नजदीक आया तो उद्घाटन और शिलान्यास की याद आई। अब जनता ने मन बना लिया है, बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है’।

चुनाव नजदीक आने पर जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की याद आई

प्रियंका ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली सरकार फेल रही। आज किसानों की फसल छुट्‌टा पशु चर कर चौपट कर दे रहे हैं। उन्हें अपनी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है। एयरपोर्ट बेचने वाली सरकार को चुनाव नजदीक आने पर जेवर में एयरपोर्ट के उद्घाटन की याद आई। बता दें कि प्रियंका गांधी रोड शो कर लखनऊ की सभी नौ विधानसभा सीटों को साधेंगी। लखनऊ से शुरू होकर यह रोड शो, हरदोई और उन्नाव के बांगरमऊ में जाकर खत्म होगा।

23 फरवरी को वोटिंग, आज थम जाएगा प्रचार

राजधानी लखनऊ की नौ विधान सभा सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग होनी है। चौथे चरण में होने वाली वोटिंग के लिए सोमवार शाम को प्रचार थम जाएगा। इसे लेकर सभी दलों ने प्रचार में ताकत झोंक दी है। रविवार को प्रचार का खूब जोर है।विभिन्न दलों के बड़े नेता रोड शो और जन सभाएं कर रहे हैं