UP सिपाही भर्ती: वेबसाइट अपडेट होने के चलते देर रात तक नहीं हो सके आवेदन, क्‍या बढ़ेगी लास्‍ट डेट?

# ## National

(www.arya-tv.com) यूपी पुलिस में सिपाहियों के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयु सीमा तीन वर्ष बढ़ाए जाने के बाद बुधवार को अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन के लिए देर रात तक इंतजार करते रहे।

दरअसल, मंगलवार को उम्र सीमा में हुए नए बदलाव के कारण बुधवार को वेबसाइट अपडेट करने की कवायद होती रही। रात को नौ बजे तक वेबसाइट को अपडेट करने का काम चल रहा था।

चूंकि बुधवार से ही भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने थे। ऐसे में पूरा दिन वेबसाइट अपडेट करने में ही निकल गया। ऐसे में माना जा रहा है कि आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई जा सकती है।

दरअसल, आयु सीमा को लेकर चल रहे विरोध के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयु सीमा तीन साल बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद मंगलवार को भर्ती बोर्ड व शासन के अफसर नए आदेश के मुताबिक मसौदा तैयार करते रहे।

भर्ती बोर्ड ने पहले जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक वेबसाइट और सॉफ्टवेयर तैयार करवाया था। आवेदन की तारीख 27 दिसंबर पहले ही घोषित की जा चुकी थी।

देर रात हुए आदेश के बाद बोर्ड के अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञों और परीक्षा करवाने वाली एजेंसी की टीम रात से ही वेबसाइट और सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की कवायद में जुटी रही।

अपडेट के दौरान तकनीकी दिक्कतें आने की वजह से रात 10 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक बोर्ड जारी नहीं कर सका। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया

कि वेबसाइट में आवेदन की प्रक्रिया में हुए बदलावों के बाद वेबसाइट की टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग के बाद देर रात तक आवेदन का लिंक जारी होने की उम्मीद है।

उम्र में छूट के बाद पांच लाख और आवेदन आने की उम्मीद

पहले जारी हुई अधिसूचना के मुताबिक भर्ती बोर्ड ने करीब 25 लाख आवेदन आने की संभावना जताई थी। लेकिन उम्र सीमा में छूट तीन साल बढ़ाए जाने के बाद 30 लाख से ज्यादा आवेदन आने की उम्मीद जताई जा रही है। आने वाले आवेदनों को भी ध्यान में रखकर वेबसाइट में अपडेट किए जा रहे हैं।

इसके साथ ही आवेदन की आखिरी तारीख बदलने की भी संभावना है। पहले 27 दिसंबर से 16 जनवरी तक आवेदन और 18 जनवरी तक आवेदन में संशोधन की समय सीमा तय की गई थी। लेकिन बुधवार को पूरा दिन अपडेट में निकलने के बाद अब अफसर समय सीमा बढ़ाए जाने पर विचार कर रहे हैं।