UP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी:इंटर में 97.88% बच्चे और हाई स्कूल में 99.53% बच्चे पास हुए

Education

(www.arya-tv.com)यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ शनिवार दोपहर 3:30 बजे जारी कर दिए गए। इसके साथ ही 56 लाख स्टूडेंट्स के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया। सुबह से ही रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स में अलग तरह की उत्सुकता देखी जा रही थी। पहली बार बिना एग्जाम के बोर्ड रिजल्ट जारी हुए हैं। यह बोर्ड का अब तक का सबसे बेस्ट रिजल्ट है।

हाई स्कूल में 99.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिसमें 99.52 प्रतिशत छात्र और 99.53 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं। इसमें कुल 14015 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। इसमें 8080 छात्र और 5935 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, इसी तरह इंटरमीडिएट में 97.88 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं, जिसमें 97.47 फीसदी छात्र और 98.4 फीसदी छात्राएं शामिल हैं।

स्टूडेंट अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। इस साल राज्य में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के लिए 56 लाख 3 हजार 813 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के चलते यूपी बोर्ड में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के पास किया गया है।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में छात्राओं का पास प्रतिशत बालकों से 0.03 फीसदी अधिक है जबकि इंटर में बालिकाओं का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में 0.93 फीसदी अधिक रहा।

लखनऊ में बेटियों ने मारी बाजी

यूपी बोर्ड रिजल्ट में बेटियों का जलवा कायम है। लखनऊ की इन तीन बेटियों ने बोर्ड रिजल्ट में सबको पछाड़ते हुए बेहतरीन मार्क्स अर्जित किए है। दैनिक भास्कर ने इन बेटियों से बातचीत करके उनकी भावी योजनाओं को जाना है।

एलपीएस की माही रही 94.8% के साथ टॉप स्कोरर

यूपी बोर्ड में 12वीं की टॉप स्कोरर रही माही पटेल सिविल सर्विसेज में अपना भविष्य बनाना चाहती है।उन्होंने बायोलॉजी से 12th किया है पर अब आगे की पढ़ाई आर्ट्स से करना चाहती है,और आगे चलकर आईएएस बनना चाहती है,

इंजीनियरिंग के फील्ड में चमकना चाहती है प्रियांशी

एसकेडी एकेडमी की स्टूडेंट प्रियांशी के पिता टीचर रहे।90.2% मार्क्स के साथ वह भी टॉप स्कोरर स्टूडेंट्स में रही।उनकी स्कूल टीचर निवेदिता कहती है कि शुरुआत से ही वो टॉपर रही है।इंजीनियरिंग के क्षेत्र में वह अपना भविष्य बनाना चाहती है और उन्हें भरोसा है कि वह जरुर एक दिन बड़ा मुकाम हासिल करेगी।

95.5% के साथ अनुशिखा त्रिपाठी रही हाई स्कूल के टॉप स्कोरर

10th की टॉप स्कोरर रही अनुशिखा त्रिपाठी के पिता सॉफ्टवेयर का काम करते है।वह भी आगे चलकर सिविल सर्विस में जाना चाहती है।उनकी एक बड़ी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और एक भाई डिफेंस की तैयारी कर रहा है।

योगी ने कहा था- छात्रों को फेल नहीं किया जाएगा

इस साल कोरोना महामारी के कारण यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। ऐसे में छात्रों का रिजल्ट पूर्व की परीक्षाओं व आंतरिक मूल्यांकन से तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही ऐलान कर चुके हैं किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होगा उसे परीक्षा में बैठने के लिए मौका भी दिया जाएगा। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए इस साल करीब 56 लाख छात्रों ने नामांकन कराया था।