UP Board 2020: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, परीक्षा सेंटर पर होगी कड़ी निगरानी

# ## Education Lucknow UP

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं। परीक्षाएं 18 से 6 मार्च तक चलेंगी। परीक्षाएं नकलविहीन कराने के लिए शासन की ओर से डीएम एवं पुलिस अधीक्षक के साथ एसटीएफ को परीक्षा की जिम्मेदारी दी है।
नकल रोकने के लिए बोर्ड की ओर से पहली बार प्रदेश के सभी केंद्रों को एक साथ जोड़ने के साथ वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी की व्यवस्था की गई है। विद्यालयों को शिक्षा निदेशालय लखनऊ में स्थापित राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है।

2020 में कम हो गए 1.88 लाख परीक्षार्थी
बोर्ड परीक्षा में प्रदेश भर में हाईस्कूल में 3022607 एवं इंटरमीडिएट में 2584511 कुल 5607118 परीक्षार्थी 7784 केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। 2020 की परीक्षा में 2019 की अपेक्षा 1.88 लाख परीक्षार्थी कम हो गए हैं। साथ ही 570 केंद्र भी कम हो गए हैं।

2016 में यूची बोर्ड परीक्षा में 6821495 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि 2020 की परीक्षा में यह संख्या कम होकर 5607118 पहुंच गई। इस प्रकार देखा जाए तो चार वर्ष में परीक्षार्थियों की संख्या में 1214377 गिरावट आई है। बोर्ड की ओर से पंजीकरण में आधार अनिवार्य करने और ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था किए जाने के बाद लगातार परीक्षार्थियों की संख्या में कमी आ रही है। परीक्षा से पहले जांच में मेरठ एवं बरेली में कुछ परीक्षार्थी कम हो गए।

नकल कराने वाले अब कॉपी की सील नहीं तोड़ सकेंगे
बोर्ड की ओर से नकल रोकने केलिए पहली बार रंगीन और सिलाई वाली कॉपियां प्रयोग में लाई जा रही हैं। इससे अब परीक्षार्थी कॉपी की सील तोड़कर, उसके पेज अलग नहीं कर सकेंगे। यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड की ओर से पहली बार परीक्षा में सभी 75 जिले में कोडिंग वाली कॉपी प्रयोग में लाई जा रही है।

सचिव ने बताया कि शासन के निर्देश पर बोर्ड ने कॉपी के हर पेज पर रोलनंबर और कॉपी की कोडिंग लिखना अनिवार्य कर दिया है। सचिव का कहना है कि कॉपी के हर पृष्ठ पर जब परीक्षार्थी अपने से रोलनंबर और कॉपी कोड लिखेगा तो भविष्य में कॉपी बदले जाने की शिकायत पर बोर्ड उसकी हैंड राइटिंग का मिलान कर सकेगा।

938 संवेदनशील एवं 395 अति संवेदनशील केंद्र
बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रदेश भर में कुल 938 संवेदनशील एवं 395 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सकुशल पूरी कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सचल दस्ते भी नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा में प्रदेश भर में लगभग 2.50 लाख कक्ष निरीक्षक लगाए गए हैं। परीक्षा का समय पहली पाली में आठ से 11.15 बजे रखा गया है।

बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में कुल 40 विषय निर्धारित हैं, इसमें 39 विषयों की लिखित परीक्षा होगी। इंटरमीडिएट में कुल 106 विषय निर्धारित हैं, इसमें 105 विषयों की लिखित परीक्षा होगा।

प्रदेश भर में परीक्षा की निगरानी के लिए जनपद स्तर पर अधिकारियों की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया है। अलग-अलग ग्रुप के जरिए पूरी परीक्षा की निगरानी होगी।

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में हिंदी का पेपर
यूपी बोर्ड की ओर से पहले दिन पहली पाली में आठ से 11.15 बजे के बीच हाईस्कूल की हिंदी एवं प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा हो रही है, जबकि दूसरी पाली में दो से 5.15 बजे के बीच इंटरमीडिएट की हिंदी, सामान्य हिंदी परीक्षा होगा। पहली पाली में प्रदेश भर में कुल 30.22 लाख एवं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में 25.84 लाख कुल मिलाकर 56.07 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।

यूपी बोर्ड परीक्षा एक नजर
कुल विद्यालय- 27397
कुल परीक्षा केंद्र- 7784
कुल परीक्षार्थी हाईस्कूल-3022607
कुल परीक्षार्थी इंटरमीडिएट-2584511
कुल परीक्षाथी – 5607118
संवेदनशील- 938
अति संवेदनशील- 395
प्रयागराज बोर्ड परीक्षा एक नजर में
कुल परीक्षार्थी हाईस्कूल-108890
कुल परीक्षार्थी इंटरमीडिएट-100362
कुल परीक्षार्थी-209252
कुल परीक्षा केन्द्र-285
सचल दल- 08 दल
संवेदनशील- 13
अति संवेदनशील-27