यूपी विधानसभा चुनाव 2022: खेला होबे’ के साथ ट्रेंड कर रहा ‘मेला होबे’

# ## Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) इंटरनेट को प्रचार तंत्र का सबसे मजबूत हथियार बना चुकी भाजपा पर पलटवार के लिए सपा-बसपा और कांग्रेस ने भी इंटरनेट मीडिया पर सक्रियता बढ़ा दी है। क्या फेसबुक, क्या ट्विटर, इंस्टाग्राम से लेकर लिंकडिन, इंटरनेट मीडिया का ऐसा कोई प्लेटफार्म नहीं बचा जहां राजनीतिक दलों ने अपनी पहुंच न बना ली हो। बिल्कुल ग्राउंड लेबल पर काम करती आई बसपा तक ने इस बार प्रत्याशियों के चयन में उसकी सोशल मीडिया पर सक्रियता को प्रत्याशिता का आधार बना लिया है।

इतना ही नहीं पार्टी ने आइटी टीम के लिए आवेदन तक आमंत्रित कर दिया है। इसमें उन्हीं लोगों को जोड़ा जाएगा जो बसपा से प्रभावित हैं। कांग्रेस ने जहां 150 से अधिक युवाओं की टीम सिर्फ इसी काम के लिए उतार दी है तो सपा की आइटी टीम पार्टी के पक्ष में होने वाले छोटे से छोटे घटनाक्रम को भी जन-जन तक पहुंचाने में जुटे हैं।

सपा ने तैयार की इंटरनेट मीडिया की अलग टीम, पार्टी की हर छोटी-बड़ी गतिविधि कर रहे हैं साझा

समाजवादी पार्टी ने भी इंटरनेट मीडिया के लिए अलग से टीम तैयार की है, जो पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रत्येक गतिविधियों और घोषणाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। क्षेत्रीय, जिला और ब्लाक स्तर के पदाधिकारियों की टीम इंटरनेट मीडिया पर उपलब्ध पार्टी सामग्री को समर्थकों तक पहुंचा रही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि अब आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद वर्चुअल लड़ाई शुरू हो गई है।

 इतना ही नहीं वर्चुअल प्रचार के लिए बसपा अपनी आइटी टीम को मजबूत करने पर काम कर रही है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि आवेदन सदस्यता के लिए नहीं है। आवेदन करने वालों को नाम, उम्र, ई मेल आइडी, मोबाइल नंबर, वाट्सएप नंबर, फेसबुक पेज, ट्वीटर हैंडल, यू-ट्यूब, वेबसाइट के बारे में जानकारी, विधानसभा क्षेत्र का पता देना होगा। पार्टी पदाधिकारियों का मानना है कि पार्टी की विचारधारा से जुड़े युवाओं के आने से आइटी टीम काफी मजबूत होगी।