‘राष्ट्रवाद के नाम पर भगवान बेच रही BJP,’ बसपा प्रत्याशी अशोक पांडेय का निशाना

# ## UP

(www.arya-tv.com) उन्नाव से बसपा प्रत्यशी अशोक पांडेय ने दल-बल व ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन कर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. बसपा प्रत्याशी ने जनसमूह के साथ शहर में जनसंपर्क कर ताकत दिखाते हुए राजनीतिक सियासत की तपिश बढ़ा दी है. बसपा प्रत्याशी ने सर्वजन का साथ होने का दावा करते हुए उन्नाव ही नहीं प्रदेश की सभी सीटों पर जीत का दावा किया.

बसपा प्रत्याशी अशोक पांडेय ने नामांकन दाखिल करने के बाद BJP पर बड़ा हमला बोला है. अशोक पांडेय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर भगवान को बेचने का काम कर रही है. राम को बेचने को राष्ट्रवाद कह रहे है तो इससे ज्यादा दुःखद व अपमानजनक स्थिति राजनीति में क्या हो सकती है. उन्होनें आगे कहा कि संविधान लिखने वाले बाबा साहब की हस्त लिखित संविधान की प्रतिलिपि में पहला चित्र ही भगवान रामजी का है. हम सर्व समाज के लोग भगवान राम को पूजते हैं और बीजेपी वाले बेचते हैं.

ईवीएम पर उठाए सवाल
अशोक पांडे ने कहा कि ईवीएम पर सवाल तो पूरे देश में उठ रहे हैं, दो जगह देखिये मध्य प्रदेश व  हिमाचल मे हुआ. वोट कहीं डालो और वोट कहीं और जा रहा है. एक जगह तो 15 अफसर सस्पेंड कर दिए गए. हम EVM का बहिष्कार नहीं कर रहे, सिस्टम का बहिष्कार नहीं कर रहे है. उन्होंने कहा कि जो लोग ऊपर बैठे हैं उनकी नियत की बात कर रहे हैं. अगर निष्पक्षता से चुनाव होगा तो बहुजन समाज पार्टी बहुत प्रचंड बहुमत से आएगी. 2024 में जो देश के राजनीतिक की परिस्थितियों बन रही  हैं. उसमें बहन कुमारी मायावती ही पीएम बनेंगी.

उन्नाव में जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है.  उन्नाव का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. बसपा प्रत्याशी अशोक पांडे ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन भरा है. उन्नाव में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है. उन्नाव लोकसभा सीट बीजेपी ने मौजूदा सांसद साक्षी महाराज पर भरोसा जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से अन्नू टंडन चुनाव मैदान मे हैं.