खूबसूरत महिला को देख इशारे करता था कबाड़ी, फिर बोली एक बात, कहते ही बिखर गई दुनिया

# ## UP

गाजियाबाद में एक कबाड़ की दुकान चलाने वाला अक्सर खूबसूरत महिला से छेड़छाड़ करता था. एक दिन तो उसने सारी हदें पार कर दीं और महिला से शारीरिक संबंध बनाने की बात कह दी. इस बात की भनक महिला के ब्वॉयफ्रेंड को लग गई. जिसके बाद उसने दोस्त के साथ मिलकर प्लान बनाया और शराब पार्टी में कबाड़ का काम करने वाले को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में सड़क किनारे मिले शव का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस में इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक एक आरोपी की प्रेमिका पर डोरे डालने को लेकर हत्या की गई थी. प्रेमिका फिलहाल लापता है. वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.