बंद कमरे में युवक ने की ऐसी हरकत, 16 मिनट में घर पहुंच गई पुलिस, मां से बोली- आपका बेटा…

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने कमाल कर दिया. यहां बंद कमरे में एक युवक ने ऐसी हरकर कर दी कि पुलिस सिर्फ 16 मिनट के भीतर पुलिस की टीम उसके घर जा पहुंची. युवक की मां बेटे की हरकत से अनजान थी. पुलिस ने कहा कि आपका बेटा कमरे के अंदर है उसे निकालो. इसके बाद जब दरवाजा खोलकर देखा तो युवक बेहोश मिला. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद महिला ने बेटे की जान बचाने के लिए पुलिस टीम का धन्यवाद किया. विस्तार से जानिए पूरा मामला…

शाहजहांपुर में काम नहीं करने पर युवक को मां बाप ने फटकार लगाई. जिससे नाराज युवक ने नींद की गोलियां खाते हुए वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. घटना का पता चलते ही पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की और 16 मिनट में उसके घर जा पहुंची. जहां युवक अचेत अवस्था में कमरे के अंदर पड़ा था. पुलिस उसे तुरंत सीएचसी ले गई और इलाज कराया. जान बचाने के बाद मां ने पुलिसकर्मियों का आभार जताया है. घटना कटरा थाना क्षेत्र के भुड़िया गांव की है.

भुड़िया गांव का रहने वाला हिमांशु गंगवार को उनके मां बाप ने घर का काम नहीं करने पर फटकार लगा दी थी. उसके बाद गुस्साए युवक ने नींद की गोलियां खाकर जानलेवा कदम उठाने की कोशिश की. युवक ने गोलियां खाते हुए एक वीडियो बना लिया. उसके बाद युवक ने उस वीडियो को इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड करते कर दिया. वीडियो अपलोड होने के बाद तेजी से वायरल होने लगा. तभी मीडिया सेल में तैनात कर्मियों ने वीडियो देखकर सक्रियता दिखाते हुए कटरा थाने के निरीक्षक ओमशंकर शुक्ला को जानकारी दी.