यहां हर घर से पहली रोटी गाय के लिए होती है तैयार, इस बॉक्स में करते हैं इकठ्ठा, जानें महत्व

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com)मेरठःअभी तक आपने विभिन्न ऐसे डाक बॉक्स देखे होंगे. जिसमें लोग अपने पत्र को छोड़कर जाते हैं. मेरठ के शास्त्री नगर स्थित एच ब्लॉक में एक ऐसा ही बॉक्स लगा हुआ है. लेकिन उसमें डाक पत्र की जगह प्रतिदिन क्षेत्रवासी रोटियां को डालकर जाते हैं. दरअसल जिस तरह ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में भी देखा जाता है कि कुछ लोग अब भी पहले गाय के नाम की रोटी निकालना ही उचित समझते हैं. उसी तरह की पहल इस सोसाइटी में भी देखने को मिल रही है. जहां लोगों ने संकल्प लिया कि वह प्रतिदिन गाय के नाम की रोटी निकाला करेंगे. उस संकल्प को हर रोज पूरा करते हैं.

शशि अग्रवाल बताती है कि वर्ष 2018 में पहली रोटी गाय के लिए परंपरा को शुरू किया गया था. शुरुआती दौर में लोगों को जागरूक करने के लिए घर-घर जाना पड़ा था. ताकि सभी लोग पहली रोटी गाय के लिए निकलना शुरू करें. उन्होंने बताया कि अब इसका अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. कॉलोनी में लगभग 100 से अधिक घर है. सभी लोग पहले गाय के नाम की रोटी निकाल कर इस बॉक्स में डाल देते हैं. इसके बाद दोपहर के समय गोपालक आकर ले जाता है.

गाय के लिए रोटी निकालने का है विशेष महत्व
भारतीय सनातन परंपरा की अगर बात की जाए तो गाय माता का विशेष स्थान है. मान्यता है कि गाय माता में सभी देवी देवताओं का वास होता है. ऐसे में देखा जाता है घर में भी कोई भी पूजा की जाए उसमें भी गाय माता के लिए भोजन निकाला जाता है. पुजारी संजय कुमार शर्मा भी कहते हैं.अगर हर कोई इसी तरीके से गाय माता के नाम से रोटी निकलना शुरू कर दे. तो उन पर आने वाला हर संकट दूर होगा. वह एक खुशहाल जिंदगी जिएंगे.

समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाएं
बताते चलें कि एच ब्लॉक में जब से क्लब 60 का गठन हुआ है. तबसे उसे जो भी लोग जुड़ रहे हैं. वह एक नए-नए ऐसे ही कार्यों को शुरू कर रहे हैं. जिससे युवाओं में संस्कार भी हो और सभी लोग समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाएं.