बनारस की अनोखी योजना! ‘भिखारी लाओ पैसे कमाओ’, जानें कैसे शुरू हुआ बेगर कॉर्पोरेशन?

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अब भिखारियों को भी रोजगार मिलेगा. इसके लिए बेगर कॉर्पोरेशन सामने आएगी. यह संस्था न सिर्फ भिखारियों को जीवन जीने और कमाने की कला सिखाती है बल्कि भिखारियों को पकड़ कर उन्हें काम करने के लिए प्रेरित करने वालो को इनाम भी देती है. तो ऐसे में आप भिखारियों को इन तक पहुंचा कर कमाई भी कर सकतें हैं.

बेगर कॉर्पोरेशन ने अब तक वाराणसी के 17 भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाया है. बेगर कॉर्पोरेशन के फाउंडर चंद्रा मिश्रा ने बताया कि वो भिखारियों को स्किल कर उन्हें उनके हिसाब से रोजगार मुहैया कराते है. अब तक जो भिखारी उनसे जुड़े है वो बैग बनाने के अलावा माला फूल की दुकान और सिलाई घर के जरूरत के सामान को तैयार कर पैसे कमा रही है.

डोनेशन नहीं इन्वेस्टमेंट
बताते चलें कि यह बेगर कॉर्पोरेशन इसके लिए किसी से डोनेशन नहीं लेती. बल्कि लोगों को इन्वेस्टमेंट करने के लिए प्रेरित करती है. जिसके जरिए भिखारी आत्मनिर्भर भी हो और इन्वेस्ट करने वाले लोग कमाई भी कर सकें.

भिखारियों को प्रेरित करने वालों को मिलेगा इनाम
वाराणसी को बेगर फ्री सिटी बनाने के लिए उन्होंने इस मुहिम की शुरुआत की है. उनका लक्ष्य है कि 2027 वाराणसी पूरी तरह भिखारी मुक्त शहर बन सके. इसके लिए उन्होंने खास योजना भी शुरू किया है. जिसके तहत भिखारियों को काम के लिए प्रेरित करने वालो को वो 1 हजार रुपये का इनाम भी दें रहें है. उन्होंने बताया कि यदि सरकार भी उनके इस काम में सहयोग करती है तो वो अपने लक्ष्य को और भी जल्दी पा सकतें है.